Earthquake in Russia: रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप ने धरती हिला दी। हालांकि इस झटके में किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह खुलासा अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने किया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 127 किलोमीटर (79 मील) पूर्व में था और स्थानीय समय के हिसाब से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे आया। इसकी गहराई 19.5 किलोमीटर थी। इसके चलते शुरुआत में पैसेफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की थी लेकिन फिर इसे वापस ले लिया। शुरुआती भूकंप के बाद यहां और भी बार धरती हिली और 5.8 तीव्रता तक के कई झटके आए।