रूस में फिर हिली धरती, 7.8 तीव्रता के तगड़े भूकंप से सुनामी का भी अलर्ट जारी

Earthquake in Russia: पिछले दो महीने में दो तगड़े भूकंप के बाद रूस के कामचटका क्षेत्र में आज सुबह एक और तगड़ा भूकंप आया। हालांकि इस झटके में किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन शुरुआत में तो सुनामी तक का एलर्ट जारी कर दिया गया था। चेक करें ओवरऑल स्थिति और इससे पहले दो बार कब-कब किस तीव्रता के भूकंप आए थे

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:26 AM
Story continues below Advertisement
Earthquake in Russia: रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप ने धरती हिला दी। हालांकि इस झटके में किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Earthquake in Russia: रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप ने धरती हिला दी। हालांकि इस झटके में किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह खुलासा अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने किया है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 127 किलोमीटर (79 मील) पूर्व में था और स्थानीय समय के हिसाब से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे आया। इसकी गहराई 19.5 किलोमीटर थी। इसके चलते शुरुआत में पैसेफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की थी लेकिन फिर इसे वापस ले लिया। शुरुआती भूकंप के बाद यहां और भी बार धरती हिली और 5.8 तीव्रता तक के कई झटके आए।

दो महीने में दो बड़े झटके पहले ही आ चुके

रूस के कामचटका क्षेत्र में आज 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। शुरुआत में तो सुनामी तक के खतरे की चेतावनी जारी कर दी गई थी लेकिन इसे वापस ले लिया गया। इस इलाके में अभी हाल-फिलहाल तगड़े भूकंप आ चुके हैं। इससे पहले दो महीन में यहां तगड़े भूकंप आए थे। पिछले दो महीने में एक बार इस क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का और दूसरा 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। अब यहां आज 7.8 तीव्रता के तगड़े भूकंप ने धरती हिला दी।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 19, 2025 7:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।