Russia Earthquake: कांपती रही धरती, डॉक्टर करते रहे सर्जरी! भूकंप का ये वीडियो देख कर आप भी करेंगे सलाम

Russia Earthquake Tsunami: यह फुटेज अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का लगता है, और इसमें डॉक्टर सर्जरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब भूकंप ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इमारत में आए तेज झटकों के बावजूद, डॉक्टर शांत रहे और आखिर तक अपने मरीज का ऑपरेशन करते रहे

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
Russia Earthquake: कांपती रही धरती, डॉक्टर करते रहे सर्जरी!

रूस के सुदूर इलाके पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इससे प्रशांत महासागर में चार मीटर (12 फीट) तक की सुनामी की लहरें उठी। कामचटका इलाके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें भूकंप के दौरान इमारतें हिलती हुई दिखाई दे रही हैं। रूस के सरकारी इंटरनेशनल न्यूज नेटवर्क, RT ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह कामचटका के एक कैंसर अस्पताल का वीडियो है।

यह फुटेज अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का लगता है, और इसमें डॉक्टर सर्जरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब भूकंप ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इमारत में आए तेज झटकों के बावजूद, डॉक्टर शांत रहे और आखिर तक अपने मरीज का ऑपरेशन करते रहे।


रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से RT ने बताया कि सर्जरी अच्छी तरह से हुई और मरीज की हालत में सुधार हो रहा है।

भूकंप के केंद्र के नजदीक कामचटका प्रायद्वीप के पोर्ट में बाढ़ आ गई और सुनामी लहरों के इलाके में आने के बाद निवासियों को अंतर्देशीय क्षेत्रों की ओर पलायन करना पड़ा।

इस जोरदार भूकंप के कारण अलास्का, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट सहित प्रशांत महासागर के एक बड़े हिस्से के लिए सुनामी की चेतावनी और एडवाइजरी जारी की गई।

इसने जापान में सुनामी भी ला दी, जबकि चीन और न्यूजीलैंड तक अलर्ट जारी कर दिए गए। उत्तरी जापान में झागदार, सफेद लहरें तट तक पहुंच गईं, हवाई की राजधानी में सड़कों और हाईवों पर कारों का जाम लग गया, यहां तक कि कोस्ट लाइन से दूर के इलाकों में भी यातायात ठप हो गया।

जापान के प्रभावित इलाकों में लोग 2011 के भूकंप और सुनामी की यादें ताजा करते हुए जान बचाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। तब के विनाशकारी भूकंप में न्यूक्लियर पावर प्लांड में रिएक्टर पिघल गए थे। बुधवार को जापान के न्यूक्लियर पावर प्लांट में किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

रूस में हिली धरती, तो उफान मारने लगा समुद्र, कई देशों में आई सुनामी! जानें अब तक क्या-क्या हुआ

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2025 3:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।