Credit Cards

Tariff War: ट्रंप के फरमान के खिलाफ अब यूरोपियन यूनियन ने भी छेड़ी जंग, अमेरिकी सामान पर टैरिफ को मंजूरी

Trade War: अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। साथ ही कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर अलग से 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया।

कनाडा और चीन के बाद अब यूरोपियन यूनियन (EU) भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ मैदान में उतर गया है। यूनियन ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया। कुछ टैरिफ अप्रैल के मध्य में प्रभावी होने लगेंगे। ये टैरिफ राजनीतिक रूप से संवेदनशील अमेरिकी राज्यों को टारगेट करेंगे। कवर होने वाली चीजों में लुइसियाना से सोयाबीन के साथ-साथ हीरे, एग्री प्रोडक्ट्स, पॉल्ट्री और मोटरसाइकिल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।रॉयटर्स के मुताबिक, EU के टैरिफ अगले सप्ताह मंगलवार से लागू होने लगेंगे।

ट्रान्साटलांटिक ट्रेड वॉर को मिलेगा और बढ़ावा


यह कदम बढ़ते हुए ट्रान्साटलांटिक ट्रेड वॉर को और बढ़ावा देगा। अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। साथ ही कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर अलग से 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे। उनके सभी नए टैरिफ यूरोपीय संघ के लगभग 380 अरब यूरो के सामान को प्रभावित कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने पहले बताया था कि EU के कुछ टैरिफ अप्रैल के मध्य में लागू होंगे, जबकि एक अन्य लिस्ट मई के मध्य में लागू होगी और तीसरी 1 दिसंबर से शुरू होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार EU पर हमला करते हुए कहा है कि इसका गठन अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था। इस ब्लॉक का ट्रेड-इन-गुड्स सरप्लस एक अनुचित संबंध का सबूत है। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में EU की ट्रेड वेटेड एवरेज टैरिफ रेट 2.7% थी। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, "वे ऐसे नियम और रेगुलेशंस लेकर आते हैं, जो केवल एक कारण से डिजाइन किए गए हैं: कि आप उन देशों में अपना प्रोडक्ट नहीं बेच सकते। और हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

Tariff War: चीन भी नहीं मान रहा हार, 10 अप्रैल से अमेरिकी सामान पर 34% नहीं अब 84% लगाएगा टैरिफ

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग के प्रवक्ता के अनुसार, यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख, मारोस सेफकोविक ने मंगलवार देर रात अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार मुद्दों पर संभावित जुड़ाव के मापदंडों पर चर्चा की। बातचीत में अब तक बहुत कम प्रगति हुई है और अमेरिकी अधिकारियों को अभी तक ट्रंप की ओर से स्पष्ट बातचीत का आदेश नहीं मिला है। एक प्रवक्ता ने कहा कि आयोग अगले सप्ताह की शुरुआत में अपनी योजनाओं की घोषणा करने और फिर सदस्य देशों के साथ परामर्श शुरू करने की योजना बना रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।