विदेश

US Colorado Attack: कोलोराडो में इजराइलियों पर हमला, 6 घायल, FBI जांच में जुटी

US Colorado Attack: अमेरिका के कोलोराडो में बीते दिन एक सनसनीखेज हमला देखने को मिला। 45 वर्षीय शख्स ने पर्ल स्ट्रीट मॉल के पास इजराइल के पक्ष में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है। सोलिमन ने प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका, जिससे 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।