थाईलैंड ने कंबोडिया बॉर्डर के पास किया हवाई हमला, एक सैनिक की मौत और कई घायल; पांच दिन पहले ही हुआ था सीजफायर

Thailand Air Strikes: दोनों देशों के बीच यह टकराव चिंता का विषय है क्योंकि जुलाई में इनके बीच पांच दिनों तक भयंकर झड़पें हुई थीं, जिसमें 43 लोगों की मौत हुई थी और करीब 300,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश एक-दूसरे पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं

Cambodia-Thailand Clash: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। थाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि थाईलैंड द्वारा कंबोडिया के साथ अपनी विवादित सीमा के पास हवाई हमले किए गए, जिसमें एक थाई सैनिक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश एक-दूसरे पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं।

जुलाई में भी भड़की थी हिंसा

दोनों देशों के बीच यह घटनाक्रम चिंता का विषय है क्योंकि जुलाई में दोनों देशों के बीच पांच दिनों तक भयंकर झड़पें हुई थीं। जुलाई में हुए इन संघर्षों में 43 लोगों की मौत हुई थी और करीब 300,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यह हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के नेतृत्व में हुई बातचीत के बाद शुरू हुए युद्धविराम से पहले हुई थी। ट्रंप अक्टूबर में कुआलालंपुर में मौजूद थे जब दोनों देशों ने एक विस्तारित युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।


थाईलैंड-कंबोडिया के बीच तनाव की क्या है वजह

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच विवाद की जड़ फ्रांस के औपनिवेशिक शासन के दौरान इस क्षेत्र में खींची गई सीमाओं से संबंधित है। दोनों देश इस सीमा रेखा पर स्थित कई मंदिरों पर अपना दावा जताते हैं, जिससे यह विवाद लगातार बना हुआ है। अब इस नए हवाई हमले ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।