Donald Trump: पुतिन के घर पर हमले की खबर से भड़के ट्रंप, यूक्रेन को दी चेतावनी; बोले- 'नेताओं के घर को निशाना बनाना गलत'

Ukraine Peace Talk: फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने पुतिन के साथ बातचीत का ब्योरा साझा किया। ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे इस हमले के बारे में बताया। मैं यह सुनकर बहुत गुस्से में था। किसी देश के नेता के आवास पर हमला करना बहुत गलत है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
यूक्रेन ने रूस के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे रूस का सफेद झूठ करार दिया है

Ukraine Peace Talk: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक बेहद सनसनीखेज दावा सामने आया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर बताया कि यूक्रेन ने उनके एक निजी आवास पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की है। इस पर ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। हालांकि, यूक्रेन ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे रूस का सफेद झूठ करार दिया है।

'मैं बहुत गुस्से में हूं': ट्रंप

फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने इस बातचीत का ब्योरा साझा किया। ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे इस हमले के बारे में बताया। मैं यह सुनकर बहुत गुस्से में था। किसी देश के नेता के आवास पर हमला करना बहुत गलत है।' ट्रंप ने यह भी कहा कि, 'हो सकता है कि यह हमला हुआ ही न हो, यह भी संभव है। लेकिन पुतिन ने कहा कि ऐसा हुआ है।'


रूसी अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा कि शुक्र है हमने यूक्रेन को 'टॉमहॉक' (Tomahawks) जैसी मिसाइलें नहीं दीं, वरना स्थिति और खराब हो सकती थी।

यूक्रेन ने 91 ड्रोन से की हमले की कोशिश, रूस का आरोप

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस कथित हमले की जानकारी देते हुए बताया कि, '28 और 29 दिसंबर को मॉस्को के पश्चिम में स्थित नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के आवास को निशाना बनाने की कोशिश की गई। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने 91 लंबी दूरी के ड्रोन लॉन्च किए थे, लेकिन रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने उन सभी को हवा में ही मार गिराया।

'यह एक और झूठ है': यूक्रेन

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। कीव ने कहा कि रूस शांति वार्ताओं से पहले अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए और दुनिया की सहानुभूति बटोरने के लिए ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। यूक्रेन का कहना है कि रूस का यह दावा पूरी तरह आधारहीन है और इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।

'पीस डील' पर बातचीत जारी

यह विवाद ऐसे समय में आया है जब ट्रंप युद्ध खत्म करने के लिए जेलेंस्की और पुतिन दोनों से सक्रिय रूप से बात कर रहे हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की से मिलने के बाद पिछले 24 घंटों में पुतिन से दो बार फोन पर लंबी चर्चा की। बातचीत के बावजूद, पुतिन ने अपनी सेना को जापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण करने का आदेश दिया है और यूक्रेन से पूर्वी हिस्सों को खाली करने की मांग दोहराई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।