Trump Tariff on Gold: पिछले कुछ दिनों से अटकलें लग रही थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड गोल्ड (Gold) पर भी भारी भरकम टैरिफ लगा सकते हैं। एक संघीय फैसले ने गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतें भी काफी बढ़ा दी थी। साथ ही, दुनिया भर के बुलियन मार्केट में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि सोने के आयात पर अमेरिका में टैरिफ (शुल्क) नहीं लगाया जाएगा।