Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार, 8 जुलाई को जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी आयात शुल्क (Tariff) लगाने का ऐलान किया। यह घोषणा उनके उस अभियान की शुरुआत है, जिसमें अमेरिका अपने व्यापारिक साझेदारों पर कड़े आयात नियमों के जरिए फिर से दबाव बनाना चाहता है।
ट्रंप ने दोनों देशों को भेजे गए एक जैसे शब्दों वाले पत्रों में लिखा कि यह शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे, क्योंकि उनके व्यापारिक रिश्ते "दुर्भाग्यवश, पारस्परिक (Reciprocal) नहीं हैं।"
जवाबी शुल्क पर सख्त चेतावनी
ट्रंप ने यह भी चेताया कि अगर कोई देश जवाबी टैरिफ लगाने की कोशिश करता है, तो अमेरिका उसकी दर के बराबर अतिरिक्त शुल्क जोड़ देगा। उनके पत्र में लिखा है, 'अगर आप अपने टैरिफ बढ़ाने का निर्णय लेते हैं, तो जिस प्रतिशत से आप उन्हें बढ़ाएंगे, वही प्रतिशत हमारे 25% शुल्क में जोड़ा जाएगा।'
1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने वीकेंड पर कहा कि ये शुल्क 1 अगस्त से पहले लागू नहीं होंगे, जिससे समझौतों के लिए बातचीत का रास्ता खुला रहेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन 15 देशों को ऐसे टैरिफ लेटर भेजने की तैयारी में है। अगर ये देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते नहीं करते, तो उन पर उच्च टैरिफ अपनेआप लागू हो जाएंगे।
भारत-अमेरिका ‘मिनी ट्रेड डील’ की चर्चा
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका अगले 24 से 48 घंटों में एक 'मिनी ट्रेड डील' को अंतिम रूप दे सकते हैं। इस डील में औसतन 10% आयात शुल्क तय होने की संभावना है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जुलाई 9 के बाद अमेरिका-भारत के बीच एक पूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement - BTA) पर बातचीत शुरू हो सकती है। उसी दिन ट्रंप के लगाए गए शुल्क पर 90 दिन की रोक खत्म हो रही है, जिसका ऐलान उन्होंने 2 अप्रैल को किया था।
अब तक केवल दो देशों से हुआ समझौता
ट्रंप प्रशासन ने जुलाई की शुरुआत तक दर्जनों देशों के साथ डील करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी तक केवल ब्रिटेन (Britain) और वियतनाम (Vietnam) से ही व्यापार समझौते हुए हैं। अमेरिका और चीन ने आपसी सहमति से कुछ टैरिफ अस्थायी रूप से घटाए हैं, जो पहले तीन अंकों (three-digit level) तक पहुंच चुके थे।
चीन से फिर बातचीत की तैयारी
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने बताया कि वह अगले कुछ हफ्तों में अपने चीनी समकक्ष (Chinese counterpart) से मुलाकात कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के बीच अब तक जिनेवा (Geneva) और लंदन (London) में उच्च स्तरीय वार्ताएं हो चुकी हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच टैरिफ पर लगी अस्थायी रोक अगस्त के मध्य में खत्म हो रही है।
BRICS से जुड़ने वालों को भी धमकी
ट्रंप ने रविवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) पर लिखा था कि अमेरिका सोमवार को कई देशों को टैरिफ लेटर या डील्स सौंपेगा। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने BRICS समूह के साथ खड़े होने वाले देशों को 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने इन देशों पर 'अमेरिका-विरोधी नीतियों' (Anti-American Policies) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।