Credit Cards

ट्रंप के साथ बैठक रही बेनतीजा, अमेरिका में सरकारी शटडाउन तय! रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स एक-दूसरे को बता रहे जिम्मेदार

US Shutdown: शटडाउन को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य कारण स्टॉपगैप बिल की शर्तों पर असहमति है। एक ओर रिपब्लिकन चाहते हैं कि सरकार को नवंबर के अंत तक चालू रखने के लिए मौजूदा फंडिंग स्तर पर एक 'क्लीन' बिल पास हो, जिसमें कोई एक्सट्रा शर्त न हो

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही पक्ष अब खुले तौर पर एक-दूसरे पर सरकारी कामकाज ठप्प करने का दोष मढ़ रहे हैं

US Shutdown: अमेरिका में संघीय सरकार पर शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच हुई उच्च-स्तरीय बैठक के बाद और भी गहरा गया है। बिना फंडिंग डील के बुधवार से शटडाउन शुरू हो जाएगा, लेकिन दोनों पक्ष अभी भी समाधान से बहुत दूर हैं। बैठक के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने तो सीधे कह दिया कि 'हम शटडाउन की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि डेमोक्रेट्स सही काम नहीं करेंगे।' वहीं, डेमोक्रेटिक नेता ने भी माना कि दोनों पक्षों के बीच 'बहुत बड़े मतभेद' बने हुए हैं। दोनों ही पक्ष अब खुले तौर पर एक-दूसरे पर सरकारी कामकाज ठप्प करने का दोष मढ़ रहे हैं।

प्रमुख मांगों पर हो रहा गतिरोध

शटडाउन को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य कारण स्टॉपगैप बिल (अस्थायी फंडिंग बिल, जिसे 'कंटीन्यूइंग रेजोल्यूशन' या CR कहते हैं) की शर्तों पर असहमति है। एक ओर रिपब्लिकन चाहते हैं कि सरकार को नवंबर के अंत तक चालू रखने के लिए मौजूदा फंडिंग स्तर पर एक 'क्लीन' बिल पास हो, जिसमें कोई एक्सट्रा शर्त न हो। दूसरी ओर डेमोक्रेट्स मांग कर रहे हैं कि इस CR में कुछ प्रमुख उपायों के लिए फंडिंग शामिल हो, खासकर ओबामाकेयर टैक्स क्रेडिट के विस्तार की मांग, जो साल के अंत में समाप्त होने वाले हैं।


दोनों गुटों में चल रही आर-पार की लड़ाई

गतिरोध बढ़ने के साथ ही दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। रिपब्लिकन नेताओं ने डेमोक्रेट्स को 'क्लीन' रेजोल्यूशन से इनकार करने के लिए लताड़ा है। सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून ने इसे 'पूरी तरह से बंधक बनाना' बताया। वहीं, डेमोक्रेट्स ने पलटवार करते हुए कहा कि रिपब्लिकन का बिल 'डेमोक्रेटिक इनपुट का एक अंश भी नहीं रखता' और यह तरीका पहले कभी नहीं अपनाया गया। शूमर ने सीधे रिपब्लिकन पर सवाल उठाते हुए कहा कि शटडाउन चाहते हैं या नहीं, यह उन्हीं पर निर्भर करता है, क्योंकि बिल पास करना रिपब्लिकन के हाथ में है।

सीनेट में 60 वोटों की दरकार जिसके लिए डेमोक्रेट्स का समर्थन जरूरी

इस संकट की सबसे बड़ी वजह सीनेट में नियम और रिपब्लिकन की संख्यात्मक स्थिति है। रिपब्लिकन के पास कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत होने के बावजूद, सीनेट में किसी भी बिल पर फिलिबस्टर को दूर करने के लिए 60 वोटों की आवश्यकता होती है। रिपब्लिकन के पास केवल 53 वोट हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें डील करने के लिए डेमोक्रेट्स के समर्थन की हर हाल में जरूरत है। यही कारण है कि डेमोक्रेट्स अपनी शर्तों को मनवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। चूंकि पहले के द्वंद्व युद्ध के अस्थायी फंडिंग बिल सीनेट में विफल रहे हैं, और समय तेजी से निकल रहा है, ऐसे में बुधवार से संघीय सेवाओं का बंद होना लगभग तय माना जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।