Credit Cards

Trump Tariffs: ट्रंप ने फिर दिया झटका, दवाओं पर 100% टैरिफ का ऐलान, किचन कैबिनेट और ट्रकों पर भी बड़ा ऐलान

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर टैरिफ का ऐलान कर दुनिया को झटका दिया है। अबकी बार इसकी गहरी मार दवाईयों पर पड़ी है। उन्होंने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों पर 100% टैरिफ लगा दिया है। हालांकि उन्होंने इससे मुक्ति का रास्ता भी सुझाया है

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाईयों की अमेरिका में एंट्री पर 100% की दर से टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। हालांकि ट्रंप का यह भी कहना है कि अगर दवा कंपनियां अपनी फैसिलिटीज अमेरिका में बनाती हैं तो उन्हें अपनी टैरिफ की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसका ऐलान किया। एक और पोस्ट में उन्होंने किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और इससे जुड़ी चीजों पर 50% टैरिफ और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

फार्मा कंपनियों पर टैरिफ भारत के लिए कितना बड़ा झटका?

ट्रंप ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से सभी ब्रांडेड और पेटेंट वाले फार्मा प्रोडक्ट्स पर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि अगर फार्मा कंपनियां अमेरिका में अपना प्लांट लगाती हैं, तो उन्हें राहत मिल सकती है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अगर कंस्ट्रक्शन का काम अमेरिका में शुरू भी हो चुका है तो टैरिफ से राहत मिल जाएगी।


फार्मा पर टैरिफ के भारत पर असर की बात करें तो अगस्त 2025 में एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर ट्रंप भारतीय फार्मा निर्यात पर 50% टैरिफ लगाते हैं तो वित्त वर्ष 2026 में कंपनियों की आय 5-10% तक घट सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कई बड़ी फार्मा कंपनियों की 40-50% इनकम अमेरिकी मार्केट से ही होती है। वित्त वर्ष 2025 में भारत के निर्यात का 40% हिस्सा अमेरिका गया था तो वर्ष 2024 में अमेरिका के कुछ फार्मा आयात में भारत की हिस्सेदारी 6% थी।

और भी चीजों पर चली ट्रंप की तलवार!

सिर्फ फार्मा ही नहीं, ट्रंप ने और भी चीजों पर झटका दिया है। उन्होंने 1 अक्टूबर से किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और इनसे जुड़े प्रोडक्ट्स पर 50% टैरिफ का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने गद्दीदार फर्नीचर पर बी 30% टैरिफ लगाया है। ट्रंप का कहना है कि ये प्रोडक्ट्स अमेरिका में तेजी से एंट्री कर रहे हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी और अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को लेकर इसे रोका जाना चाहिए।

इसके अलावा ट्रंप ने 1 अक्टूबर से बड़े ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है ताकि अमेरिका में भारी ट्रक बनाने वाली कंपनियों के कारोबार को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि विदेशी ट्रकों पर टैरिफ से अमेरिका की कंपनियों जैसे कि केनवर्थ, फ्रेटलाइनर, मैक ट्रक्स इत्यादि को राहत मिलेगी। हालांकि उन्होंने आखिरी में कहा कि विदेशी बड़े ट्रकों पर टैरिफ की मुख्य वजह राष्ट्रीय सुरक्षा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।