Twitter's Iconic Bird Logo Auction: ट्विटर का प्रतिष्ठित बर्ड लोगो नीलामी में 35,000 डॉलर में बिका

Twitter's Iconic Bird Logo Auction : ट्विटर के प्रसिद्ध बर्ड लोगो को RR नीलामी में बिक्री के लिए रखा गया था। इस नीलामी में इसे $34,375 (34,375 डॉलर) का दाम मिला। RR आॉक्शन के अनुसार, 560 पाउंड (254 किलोग्राम) का लोगो, जो 12 फीट गुणा 9 फीट (3.7 मीटर गुणा 2.7 मीटर) था, वह $34,375 में बिक गया है। RR आॉक्शन 'दुर्लभ और संग्रहणीय वस्तुओं' का कारोबार करता है

अपडेटेड Mar 22, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
Tesla के सीईओ एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को खरीद लिया था और इसका नाम बदल कर X कर दिया था

Twitter's Iconic Bird Logo Auction : ट्विटर के प्रसिद्ध बर्ड लोगो (Twitter's famous bird logo) को RR नीलामी में बिक्री के लिए रखा गया था। इस नीलामी में इसे $34,375 (34,375 डॉलर) का दाम मिला। प्रतिष्ठित नीले पक्षी वाले प्रतीक को कंपनी के पिछले सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से हटा दिया गया था जब एलन मस्क ने इसे खरीद लिया था और नाम बदलकर X कर दिया था। RR नीलामी के अनुसार, 560 पाउंड (254 किलोग्राम) का लोगो, जो 12 फीट गुणा 9 फीट (3.7 मीटर गुणा 2.7 मीटर) था, वह $34,375 में बिक गया है। RR आॉक्शन 'दुर्लभ और संग्रहणीय वस्तुओं' का कारोबार करता है। लेकिन उन्होंने खरीदार की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

2022 में टेस्ला के सीईओ ने ट्विटर को खरीदा 

टेस्ला (Tesla) के सीईओ ने 2022 में X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण करने के लिए 44 अरब डॉलर ($44 billion) का भुगतान किया। हालांकि, अधिग्रहण के बाद एडवरटाइजिंग को कायम रखने में प्लेटफॉर्म को सामने आने वाली कठिनाइयों के कारण फिडेलिटी इनवेस्टमेंट सहित निवेशकों ने अपने निवेश के मूल्य को काफी घटा दिया है।


ट्विटर को 'एवरीथिंग ऐप' के रूप में संदर्भित करने के लिए मस्क का लक्ष्य ट्विटर से एक्स पर स्विच करने में रहा। उन्होंने 2023 की एक पोस्ट में घोषणा की कि फर्म जल्द ही "ट्विटर ब्रांड और, धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देगी।"

ब्लूमबर्ग ने फरवरी में बताया था कि एक्स सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर निवेशकों से 44 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। कथित बातें तब सामने आई थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की जीत ने मस्क (Musk) के अन्य बिजनेस के वैल्यूएशंस को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया था।

इसके पहले अन्य वस्तुएं भी रखी गईं थी नीलामी के लिए

बता दें कि पूर्व ट्विटर के लोगो, स्मृति चिन्ह और अन्य साधारण वस्तुएं जैसे कि कार्यालय का फर्नीचर और रसोई के बर्तन उन अन्य वस्तुओं में से थे जिन्हें मस्क ने पहले नीलामी के लिए रखा था।

टेस्ला के सीईओ को लंबे समय से अक्षर ‘X’ ने आकर्षित किया है। मस्क ने xAI नामक एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप की स्थापना की जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य “ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझना” है।

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Mar 22, 2025 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।