तूफान बुआलोई का वियतनाम में कहर, 6 लोगों की मौत, 12 लापता
Typhoon Bualoi Vietnam | वियतनाम में चक्रवात बुआलोई ने भारी तबाही मचाई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लापता हो गए। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई घर तबाह हो गए और बिजली के खंभे गिर गए। सरकार ने 28500 लोगों को सुरक्षित निकाला। चक्रवात से पहले वियतनाम में भारी बारिश हुई जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए।