Credit Cards

US Fed Policy Rate Unchanged: ब्याज दरें एक बार फिर स्थिर, ट्रंप के आग्रह को नहीं माना पॉवेल ने

US Fed Policy Rate Unchanged: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फेड से ब्याज दरों में कटौती का आह्वान किया था। जानिए कि ट्रंप के आग्रह को दरकिनार करते हुए पॉवेल ने ब्याज दरों में कटौती क्यों नहीं की?

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
US Fed Policy Rate Unchanged: जेरोम पॉवेल की अगुवाई में अमेरिकी फेड ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 4.25% से 4.50% पर स्थिर रखा है।

US Fed Policy Rate Unchanged: जेरोम पॉवेल की अगुवाई में अमेरिकी फेड ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 4.25% से 4.50% पर स्थिर रखा है यानी कि लोन की किश्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी फेड ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में 25 बीपीएस यानी 0.25% की कटौती की थी। बुधवार को अमेरिकी फेड रेट पॉलिसी का ऐलान करने वाला था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें कटौती का आग्रह किया था लेकिन जेरोम पॉवेल ने इसे नहीं माना और इसे यथावत बनाए रखा। मार्केट को पहले से ही उम्मीद थी कि जब तक महंगाई दर यानी इनफ्लेशन में ठोस गिरावट के संकेत नहीं मिलते, तब तक फेड अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं करेगा।

क्या कहना है अमेरिकी फेड का?

अमेरिकी फेड का कहना है कि अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां मजबूती से बढ़ रही हैं, लेकिन नेट एक्सपोर्ट के उतार-चढ़ाव के चलते आंकड़ों में अस्थिरता बनी हुई है। इसके अलावा अमेरिकी फेड ने हाई इनफ्लेशन और जीडीपी की कम ग्रोथ का अनुमान लगाया है। उनका मानना है कि इस साल के आखिरी तक इनफ्लेशन बढ़कर 3% हो जाएगी जोकि अप्रैल महीने में 2.1% पर थी। इसके अलावा बेरोजगारी दर मौजूदा 4.2% से बढ़कर 4.5% पर और जीडीपी ग्रोथ के सुस्त होकर 1.4% पर आने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 2.5% की ग्रोथ से काफी कम है। आर्थिक अनिश्चितता में कुछ कमी तो आई है, लेकिन यह अभी भी अधिक बनी हुई है। इन सब बातों के चलते अमेरिकी फेड ने इस बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन इस साल दो बार में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50% की कटौती का अनुमान लगाया है।


क्या मांग की थी Donald Trump ने?

फेडरल रिजर्व की बैठक के दूसरे दिन ट्रंप ने ब्याज दरों में कटौती की अपनी मांग को और तेज कर दिया था। ट्रंप ने महंगाई से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल की आलोचना की थी। फेडरल रिजर्व के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले तो ट्रंप ने यह कह दिया था कि 'सच कहूं तो, फेड में हमारे पास एक बेवकूफ व्यक्ति है, वह शायद आज कटौती नहीं करेगा।' ट्रंप ने आगे कहा था कि अमेरिका में कोई महंगाई नहीं है, सिर्फ सफलता है और वह ब्याज दरों को नीचे देखना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्या वह फेड में जा सकते हैं और क्या वह खुद को नियुक्त कर सकते हैं? बता दें कि अमेरिका में इस साल जनवरी से महंगाई दर नीचे खिसक रही है।

PSU के लिए डीलिस्टिंग बनेगी आसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।