Trump Gaza stabilization force | Pakistan Force In Gaza | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल चाहते हैं, जिसमें पाकिस्तान से सैनिक योगदान की उम्मीद जताई जा रही है। फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जिन्हें हाल ही में नई शक्तियां मिली हैं, इस फैसले को लेकर घरेलू विरोध और अंतरराष्ट्रीय दबाव—दोनों से जूझ रहे हैं। क्या पाकिस्तान गाजा मिशन में उतरेगा?