Credit Cards

अमेरिका वो करने जा रहा है, जो दुनिया में कोई नहीं कर सकता... ईरान के सबसे मजबूत परमाणु ठिकाने पर हमले की हो रही तैयारी!

Iran Israel War: रिपोर्ट में मामले से जुड़े तीन लोगों का हवाला देते हुए कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर रात वरिष्ठ सहयोगियों को बताया कि उन्होंने ईरान के लिए हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी उन्होंने हमले का फाइनल ऑर्डर नहीं दिया, क्योंकि वो ये इंतजार कर रहे हैं कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करता है या नहीं

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Iran Israel War: ईरान के सबसे मजबूत परमाणु ठिकाने पर हमले की हो रही तैयारी!

जिस बात का डर था, उसी की आशंका बढ़ती जा रही है... अमेरिका अब खुलेतौर पर ईरान और इजरायल बीच चल रहे इस संघर्ष में कूद सकता है। Bloomberg ने बताया कि मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी आने वाले दिनों में ईरान पर हमले की संभावना के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनमें से कुछ ने इस वीकेंड में किसी बड़े हमले की संभावित योजनाओं की ओर इशारा किया। तो एक शख्स ने कहा कि कुछ फेडरल एजेंसियों के टॉप लीडर्स ने हमले की तैयारी शुरू कर दी है।

Wall Street Journal ने भी ऐसी ही जानकारी दी है। रिपोर्ट में मामले से जुड़े तीन लोगों का हवाला देते हुए कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर रात वरिष्ठ सहयोगियों को बताया कि उन्होंने ईरान के लिए हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी उन्होंने हमले का फाइनल ऑर्डर नहीं दिया, क्योंकि वो ये इंतजार कर रहे हैं कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करता है या नहीं।

ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर होगा हमला!


इस बार अमेरिका कुछ ऐसा करने जा रहा है, जिसका कल्पना करना भी मुश्किल है। WSJ के मुताबिक, कि इस बार अमेरिका ईरान के सबसे सुरक्षित फोर्डो न्यूक्लियर साइट को निशान बना सकता है।

ये साइट एक पहाड़ा के नीचे है और आमतौर पर मिलिट्री एक्सपर्ट का मानना ​​है कि दुनिया में अमेरिका को छोड़ कर और कोई भी देश इस साइट को निशाना नहीं बना सकता है। ऐसे शक्तिशाली और बड़े घातक बम सिर्फ अमेरिका के पास ही हैं, जो धरती के भीतर बनी इस साइट को तबाह कर सकते हैं।

फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हमला क्यों है मुश्किल?

फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट ईरान की सबसे सीक्रेट और बेहद सुरक्षित न्यूक्लियर साइट में से एक है। क़ोम से 30 Km और तेहरान से 160 Km दूर, फोर्डो गांव के पास एक पहाड़ के नीचे छिपी इस जगह को हवाई हमलों और विदेशी हस्तक्षेप का विरोध करने के लिए डिजाइन किया गया था। यह जगह असल में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कंट्रोल वाला मिसाइल बेस का हिस्सा था।

माना जाता है कि केवल अमेरिका के पास ही इसे नष्ट करने में सक्षम हथियार हैं। GBU-57A/B मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (MOP), एक 15-टन "बंकर बस्टर", शायद एकमात्र ऐसा बम है, जो फोर्डो के कोर तक पहुंचने की शक्ति रखता है। अभी तक ऐसा लगता नहीं है कि इजरायल के पास ऐसी क्षमताएं हैं।

ट्रंप ने अगले हफ्ते बड़े हमले की दी चेतावनी

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ईरान की परमाणु साइट पर हमला करने का फैसला कर लिया है, इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता हूं।" उन्होंने ईरान के बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग दोहराते हुए कहा, "अगला हफ्ते बहुत बड़ा होने वाला है, शायद एक हफ्ते से भी कम।"

हालांकि, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहले कहा था कि उनका देश सरेंडर नहीं करेगा और चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका इस संघर्ष में बीच में पड़ा, तो नतीजा बहुत ही बुरा होगा।

मध्य पूर्व में अपनी ताकत बढ़ा रहा अमेरिका

इजराइल और ईरान के बीच लगातार मिसाइल अटैक जारी है। बीरशेबा में एक इजराइली अस्पताल पर ईरान की ओर से मिसाइल से हमला किया गया। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल और नागरिक आबादी पर हमलों को ईरान के "आतंकवादी तानाशाहों" का काम बताया।

हाल के दिनों में अमेरिकी सेना ने मध्य पूर्व में अपनी ताकत बढ़ाई है। अमेरिकी नौसेना का तीसरा डिस्ट्रॉयर पूर्वी भूमध्य सागर में पहुंच गया है और दूसरा अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अरब सागर की ओर बढ़ रहा है।

हालांकि, पेंटागन ने कहा कि वो सिर्फ अपने डिफेंस के लिए सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है, लेकिन अगर ट्रंप ईरान पर इजरायली हमलों में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो यह अमेरिका के लिए बेहतर स्थिति होगी। यह ईरान पर दबाव डालने या रियायतें देने की रणनीति भी हो सकती है।

US का 'Doomsday Plane' उड़ा, क्या विश्व युद्ध छिड़ा? ईरान इजरायल संघर्ष के बीच इस विमान का उड़ना, किसी बड़े संकट का संकेत!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।