Credit Cards

US vs China Trade War: सौदा या 155% टैरिफ, जिनपिंग से मुलाकात से पहले ट्रंप का अल्टीमेटम

US vs China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है कि या तो अमेरिका और चीन के बीच अच्छा सौदा होगा या चीन पर 155% का टैरिफ लगेगा। डिटेल्स में पढ़ें

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
US vs China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच चल रही कारोबारी लड़ाई के अब खत्म होने की संभावना बढ़ी है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे संकेत दिए हैं, उसके हिसाब से अग बात नहीं बनी तो कारोबारी लड़ाई और गहरा सकती है।

US vs China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच चल रही कारोबारी लड़ाई के अब खत्म होने की संभावना बढ़ी है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे संकेत दिए हैं, उसके हिसाब से अग बात नहीं बनी तो कारोबारी लड़ाई और गहरा सकती है। दरअसल ट्रंप की की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने सोमवार को उम्मीद जताई कि चीन के साथ शानदार डील होने वाली है जोकि दोनों देशों और पूरी दुनिया के लिए शानदार होगी। हालांकि आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच किसी सौदे पर बातत नहीं बनती है तो चीन पर 155% का टैरिफ लग सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये बातें व्हाइट हाउस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की मेजबानी के दौरान कही।

ट्रंप ने की चीन की तारीफ!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को लेकर चीन काफी सम्मानजनक रहा है। ट्रंप ने कहा कि चीन फिलहाल अमेरिका को अपने सामानों पर 55% की दर से टैरिफ दे रहा है जोकि काफी अधिक है। अभी 1 नवंबर से इस पर 155% टैरिफ की तलवार लटक रही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच काफी अच्छे संबंध हैं और अब दक्षिण कोरिया में टैरिफ को लेकर दो हफ्ते में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप का कहना है कि जिनपिंग के साथ मिलकर किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब चीन ने स्मार्टफोन, लड़ाकू जहाजों, इलेक्ट्रिक गाड़ियों और अन्य तकनीकों के लिए जरूरी रेयर अर्थ मैटेरियल्स के निर्यात पर सख्ती की है।


टैरिफ के चलते चीन के सुर अमेरिका के लिए नरम!

अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी लड़ाई लंबे समय से चल रही है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाया हुआ और उनका मानना है कि चीन इसके चलते अमेरिका को काफी सम्नान दे रहा लेकिन चीन के अधिकारियों इसे खारिज करते हैं और उनका कहना है कि हाई टैरिफ संबंध निभाने की गलत तरीका है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के सामानों पर 55-57% का टैरिफ लगाया हुआ है। ट्रंप के मुताबिक इससे उन्हें अरबों डॉलर का रेवेन्यू मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को चीन के साथ कारोबारी बातचीत में हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और 100% का टैरिफ और लगाने की धमकी दी है। हालांकि इस सख्त रुझान के बावजूद ट्रंप का मानना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए एक समझौते पर पहुंचने की संभावना जाहिर कर रहे हैं।

Gaza Peace Deal: 'गाजा में सीजफायर टूटा तो मिटा देंगे...', ट्रंप की हमास को कड़ी चेतावनी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।