Credit Cards

Amazon पर भड़का व्हाइट हाउस, कहा- ट्रंप के टैरिफ की लागत ग्राहकों को दिखाना सियासी हमला

Amazon vs White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की लागत प्रोडक्ट्स पर दिखाने की अमेजन की योजना पर व्हाइट हाउस भड़क गया है। उसने इसे 'दुश्मनी भरा राजनीतिक कदम' बताया गया। विवाद के बीच अमेजन के शेयर गिरे और UPS ने 20,000 नौकरियां काटने का ऐलान किया।

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:11 PM
Story continues below Advertisement
व्हाइट हाउस के बयान के बाद अमेजन के शेयर मंगलवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2% से ज्यादा गिर गए थे।

Amazon vs White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस और दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बीच विवाद हो गया है। दरअसल, इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि अमेजन अपने प्रोडक्ट्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी अतिरिक्त कीमत को कस्टमर्स को दिखाने की योजना बना रही है। इस पर व्हाइट हाउस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अमेजन पर निशाना साधा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा,'यह अमेजन का दुश्मनी भरा सियासी कदम है। जब जो बाइडन प्रशासन के दौरान महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, तब अमेजन ने ऐसा क्यों नहीं किया?' उन्होंने आगे कहा, 'यही वजह है कि अमेरिकी लोगों को 'मेड इन USA' प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए।'

इन बयानों के बाद अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस के अमेजन के शेयर मंगलवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2% से ज्यादा गिर गए थे। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी।


ट्रंप बनाम कॉरपोरेट अमेरिका: बढ़ता टकराव

अमेजन का यह कदम अमेरिकी बिजनेस जगत और ट्रंप प्रशासन के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करता है। ट्रंप की आर्थिक नीति आक्रामक टैरिफ और ग्लोबल ट्रेड वॉर पर केंद्रित है। इसमें खासकर चीन के साथ ट्रेड और टैरिफ वॉर शामिल है।

ट्रंप ने जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के अधिकतर देशों पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लगा दिया। उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत कई अन्य देशों पर और भी ज्यादा शुल्क लगाए। हालांकि, उन्होंने व्यापार वार्ताओं के लिए 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ को अस्थायी रूप से रोक भी दिया। लेकिन, चीन को राहत नहीं दी।

चीन पर भारी शुल्क लगाने के साथ-साथ कई सेक्टरों पर अलग-अलग उपाय लागू किए गए हैं। जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर जवाबी शुल्क लगा दिए हैं। इस टैरिफ पॉलिसी के चलते शेयर बाजारों में भारी अस्थिरता देखी गई, जो कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार इस स्तर पर पहुंची।

टैरिफ का असर, UPS काटेगी 20000 नौकरियां

ट्रंप के टैरिफ का असर अमेरिकी बिजनेस पर दिखने लगा है। पैकेज डिलीवरी कंपनी UPS ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह 2025 में दुनियाभर में 20,000 नौकरियां खत्म करेगी। इसके पीछे बड़ी वजह अमेजन से घटता बिजनेस है, जो UPS का सबसे बड़ा ग्राहक है।

UPS की CEO कैरोल टोमे ने कहा कि कंपनी के पास 2024 के अंत तक लगभग 4.9 लाख कर्मचारी थे। लेकिन, अब वह 'बदलते व्यापारिक माहौल' के मुताबिक अपने ऑपरेशंस को दोबारा संगठित कर रही है।

ट्रंप के टैरिफ का अमेजन पर सीधा असर

ट्रंप ने चीन पर भारी भरकम टैरिफ लगा रखा है। चीनी सामानों पर लगे टैरिफ अमेजन को खास तौर पर प्रभावित करते हैं, क्योंकि कंपनी की 60% बिक्री छोटे और इंडिपेंडेंट रिटेलर्स से होती है, जो चीन से आयात पर निर्भर हैं।

यह भी पढ़ें : EPS Pension Hike: प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, न्यूनतम पेंशन ₹3,000 करने की तैयारी में सरकार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।