इजरायल-गाजा में सीजफायर के बाद भी क्यों हो रहा है जेडी वेंस का विरोध?
Israel Hamas Ceasefire | गाजा में जारी नाजुक युद्धविराम को स्थायी शांति में बदलने की कोशिशों के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को इस्राइल पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल के दिनों में हिंसा की नई घटनाओं ने अमेरिका-प्रेरित संघर्षविराम को डगमगाने पर मजबूर कर दिया है। वेंस का यह दौरा दोनों पक्षों को युद्धविराम समझौते का पालन कराने और स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अहम माना जा रहा है। इसी बीच तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बंधकों की वापसी की मांग कर रहे हैं।