विदेश

India-US Trade Deal: आज होगी US-India की ट्रेड डील फाइनल?

14 देशों को चिट्ठी भेजने के बाद अब अमेरिका भारत के साथ ट्रेड डील पर पहुंचा अंतिम मोड़ पर है। सूत्रो के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील का मसौदा दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ साझा कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात इस डील का संयुक्त रूप से ऐलान हो सकता है.