अवैध बेटिंग मामले की जांच करते-करते ED ने एक ऐसा बैंक अकाउंट पकड़ा, जो रैपिडो बाइक चलाने वाला है। खास बात ये है कि इसमें महज आठ महीने में ₹331 करोड़ जमा हुए। एक और खास बात ये है कि इस खाते से ₹1 करोड़ तो अभी हाल ही में उदयपुर में एक भव्य शादी पर खर्च हुए जो गुजरात के एक युवा राजनेता की डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ा था। जानिए यह पूरा मामला क्या है?