मल्टीमीडिया

सेंसेक्स जा सकता है 1,07,000 के पार!

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि अगले एक साल भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहने वाले हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 13% से लेकर 26% तक की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि सेंसेक्स अगले एक साल में, यानी दिसबंर 2026 तक उसके बुल केस में 1,07,000 अंक को छू सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स को लेकर और क्या अनुमान बताए हैं और क्या वाकई साल 2026 भारतीय शेयर बाजार के लिए एक बड़ा साल साबित हो सकता है? आइए एक-एक पॉइंट समझते हैं

आपका पैसा

ट्रेंडिंग न्यूज़

कौन हैं भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट? ₹4439 करोड़ की हेराफेरी से हिला दिया Blackrock को

Who is Bankim Brahmbhatt?: एक फर्जीवाड़े ने दिग्गज अमेरिकी इंवेस्टमेंट ब्लैकरॉक को हिला दिया है। यह मामला $50 करोड़ यानी करीब ₹4439 करोड़ का है। इस मामले का आरोप भारतीय मूल के एक शख्स बंकिम ब्रह्मभट्ट पर लगा है। जानिए यह पूरा मामला क्या है, फर्जीवाड़ा का काम कैसे हुआ, बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन हैं और अभी वह कहां हैं?

+ ट्रेंडिंग समाचार