Cryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टो बाजार लाल निशान पर कर रहा है कारोबार, Terra Solana में दिखी तेजी

Cryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मामूली गिरावट का दौर नजर आया

अपडेटेड Mar 30, 2022 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
Cryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टो बाजार लाल निशान पर कर रहा है कारोबार

Cryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मामूली गिरावट का दौर नजर आया। क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन हाल के दिनों में आई तेजी पर आज विराम लगता नजर आ रहा है। आज बिटकॉइन डिजिटल टोकन लगभग 0.4% की गिरावट के साथ 47,284 डॉलर पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी 2022 में अब तक लगभग 2% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) बढ़ी है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।

ये रहा क्रिप्टो बाजार का हाल

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ा सिक्का और मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, भी 3,375 पर फ्लैट रही। इस बीच डॉगकोइन की कीमत 3% से अधिक गिरकर 0.14 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु एक प्रतिशत कम होकर 0.000027 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।


ये रहा अन्य डिजिटल टोकन का हाल

पिछले 24 घंटों में Polygon, Litecoin, Stellar, Cardano, Uniswap जैसे डिजिटल टोकन में गिरावट का दौर नजर आया। वहीं, टेरा, सोलाना में तेजी नजर आई। इस बीच, CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार पूंजीकरण 2 ट्रिलियन डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार कर रहा था। भले ही यह 2.21 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया लेकिन इसमें पिछले 24 घंटों में 1% से अधिक का बदलाव आया है।

निवेश के लिये तैयार निवेशक

ग्लासनोड के अनुसार जैसा कि ब्लूमबर्ग द्वारा रिपोर्ट में बताया गया था, सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों जैसे टीथर, यूएसडीसी और Binance USD में निवेशक अच्छा परफॉर्म कर रहे कॉइन में निवेश के लिये तैयार हैं। उन्होंने जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में पैसा लगाया है। इस बीच में 10 मार्च से सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की संख्या 2.556 मिलियन से गिरकर 2.499 मिलियन हो गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 30, 2022 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।