पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी NHPC ने गुजरात के छोटा उदयपुर में कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट में 4000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि क्लीन और ग्रीन एनर्जी की दिशा यह उसकी नई पहल है। 750 मेगावाट की क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट के लिए NHPC ने 3 जनवरी 2024 को गुजरात पावर कॉरपोरेशन (GPCL) के साथ एक समझौते पर साइन किया है।
बयान के मुताबिक, वाइब्रेंट गुजरात के तहत गांधीनगर में सचिवालय में आयोजित एक इवेंट में MoU पर हस्ताक्षर किए गए। बयान में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई की मौजूदगी में GPCL के MD अरुण महेश बाबू और NHPC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन) वी श्रीवास्तव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार NHPC गुजरात के छोटा उदयपुर में प्रस्तावित 750 मेगावाट क्षमता की कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट में अनुमानित 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बयान में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट से रोजगार के अहम अवसर पैदा होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगी।
एनएचपीसी लिमिटेड भारत की लीडिंग हाइड्रोपावर कंपनी है, जिसके 25 पावर स्टेशनों के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी की कुल स्थापित क्षमता 7,097.2 मेगावाट है, जिसमें सब्सिडियरी कंपनियों के माध्यम से 1,520 मेगावाट भी शामिल है।