Titan Company Q2 Result : नेट प्रॉफिट 9.7% बढ़कर हुआ 916 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 36.7% का इजाफा

Titan Company ने दूसरी तिमाही मे 916 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत की बढ़त नजर आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 835 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 21.16 प्रतिशत की बढ़ा गया है

अपडेटेड Nov 03, 2023 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Titan Company का कुल कंसोलिडेटेड रेवन्यू 12,529 करोड़ रुपये रहा। इसमें 36.73 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवन्यू 9,163 करोड़ रुपये रही थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Titan Company Q2 Result :  टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd.) ने 3 नवंबर को वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। कंपनी ने दूसरी तिमाही मे 916 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसमें 9.7 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 835 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी ने पिछली तिमाही के 756 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 21.16 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कुल कंसोलिडेटेड रेवन्यू 12,529 करोड़ रुपये रहा। अबकी बार का रेवन्यू एक साल पहले की तिमाही के 9,163 करोड़ रुपये से 36.73 प्रतिशत ज्यादा रहा है। वहीं तिमाही आधार पर पिछली तिमाही के 11,897 करोड़ रुपये के रेवन्यू से अबकी बार का रेवन्यू 5.31 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

    Titan Company का EBIDTA 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,355 करोड़ रुपये रहा। EBIDTA मार्जिन 11.6 प्रतिशत रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में ये 14.1 प्रतिशत रही थी।

    MRF Q2 Result: नेट प्रॉफिट पांच गुना बढ़कर हुआ 572 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड


    एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम और उपभोक्ता ऑफर ने टाइटन को आभूषण कारोबार में मोमेंटम बनाए रखने में मदद की। सोने की कीमतों में नरमी के कारण आभूषणों की डिमांड में मिली-जुली तेजी देखी गई है। प्रभुदास लीलाधर ने कहा, शादी और त्योहारी सीजन में देरी के बावजूद डिमांड बढ़ी है।

    कंपनी के आभूषण कारोबार में सालाना आधार पर 19.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी नजर आई। आभूषण कारोबार की कुल आय 8,575 करोड़ रुपये हो गई। जबकि भारतीय ऑपरेशंस में 21 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखने को मिली। 'फेस्टिवल ऑफ डायमंड्स' और टेल्स ऑफ मिस्टिक कलेक्शन जैसे इनीशिएटिव से मजबूत घरेलू बिक्री देखने को मिली। EBIT 14.1 प्रतिशत मार्जिन के साथ 1,206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तनिष्क (Tanishq) ने GCC में विस्तार किया और कतर में कारोबार शुरू किया। जबकि जोया (Zoya) ने गुजरात में अपना पहला स्टोर खोला। तनिष्क और मिया (Tanishq and Mia) ने भारत में नए स्टोर के साथ अपनी मौजूदगी में इजाफा किया।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Nov 03, 2023 4:16 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।