Central Bank of India recruitment 2023: अगर आप सरकारी मौकरी तलाश में हैं तो आपके पास बेहतर मौका सामने आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India – CBI) की ओर से बंपर वैकेंसी निकाली गई थी। इसमें सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ पद भरे जाएंगे। CBI की ओर से इन पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पिछले महीने की शुरू हो गई थी। अब आखिरी तारीख के लिए समय बेहद कम बचा है। 9 जनवरी के बाद किसी के भी फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक की ओर से कुल 484 पद भरे जाएंगे। सफाई कर्मचारी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होना बेहद आवश्यक है। योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई
कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 26 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। फॉर्म भरते समय जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये और SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये फीस जमा करनी होगी। इन पदों पर सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। उम्र की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। जिन लोगों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है। उनके लिए आज (8 जनवरी 2024) और कल (9 जनवरी 2024) आखिरी मौका है।
1 - सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना है।
2 - इसके बाद अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3 - अब आपको नए पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4 -फिर कैंडिडेट्स को अन्य जानकारी के साथ ही हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
5 - आखिरी में तय परीक्षा शुल्क जमा करें और पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें।