India Post Bharti 2024: 10वीं पास कर चुके युवाओं के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह सोने पर सुहागा है। उत्तर प्रदेश में 10वीं युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकली हैं। दरअसल, डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने यूपी सर्कल में ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2024 है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इंडियन पोस्ट के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी किया गया है।
भर्ती के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए मांगे गए हैं। यानी ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा नहीं दी गई है। सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही अप्लाई करना होगा। डाक विभाग ने आवेदन शुल्क के तौर पर100 रुपए तय किये हैं।
डाक विभाग की इस भर्ती के जरिए ड्राइवर के कुल 78 खाली पदों को भरा जाएगा। भर्ती की जानकारी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के जरिए भी दी गई है। डाक विभाग की ओर मांगे गए आवेदन को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए जीआरए, मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर- 208001 के पते पर भेजना होगा। अगर इन पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और हैवी वाहन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो 18 साल से 27 साल की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं। वहीं OBC को 3 साल की छूट दी जाएगी और SC- ST वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी गई हैं।
अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके लिए इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करना है। फिर नया टैब ओपन होगा, यहां आपको ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ ओपन होगा। इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में उचित जानकारी भरकर फॉर्म को दिए गए पते पर भेज दें।
डाक विभाग की ओर से ड्राइवर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा। दोनों का सिलेबस और पैटर्न नोटिफिकेशन में जारी किया गया है।