Manipur Lok Sabha Elections : 18वीं लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में होने वाले हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मणिपुर की बात करें तो यहां दो लोकसभा सीटें हैं- इनर मणिपुर लोकसभा सीट और आउटर मणिपुर लोकसभा सीट। इनर मणिपुर लोकसभा सीट से इस समय आरके रंजन सिंह भाजपा से सांसद हैं। वहीं, 2019 में आउटर मणिपुर से नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) से लोरहो एस. फोजे ने जीत हासिल की थी। राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और आगामी संसदीय चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए रणनीति बना रहे हैं।
Manipur में कब होंगे चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे। वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी, जो कि 1 जून तक चलेगी। वहीं, मतगणना 4 जून को होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक मणिपुर में पिछली बार की तरह इस बार भी दो चरणों में मतदान होंगे। इनर मणिपुर सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि आउटर मणिपुर सीट पर दो चरणों में मतदान होगा - कुछ हिस्सों में 19 अप्रैल को और बाकी हिस्सों में 26 अप्रैल को।
2019 में, मणिपुर चुनाव 11 और 18 अप्रैल को दो चरणों में हुए थे। जहां आउटर मणिपुर में 84% से अधिक मतदान हुआ, वहीं इनर मणिपुर में 81% मतदान हुआ था।
CPI ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट
CPI मणिपुर में लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली पहली पार्टी है। इसने अपने वरिष्ठ सदस्य और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की राज्य इकाई के महासचिव लैशराम सोतिनकुमार सिंह को इनर मणिपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 32 विधानसभा क्षेत्र इनर सीट के अंतर्गत आते हैं, जबकि आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र, जो एक एसटी आरक्षित सीट है, में 28 विधानसभा क्षेत्र हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि वह आउटर मणिपुर सीट पर नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के कैंडिडेंट का समर्थन देगी।
मणिपुर लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखें सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट