Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में 20 जनवरी को 'गाथा श्रीराम मंदिर की' के माध्यम से श्रीराम मंदिर के 500 सालों के इतिहास पर एक संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में 20 जनवरी को शाम छह बजे संगीतमय प्रस्तुति के जरिए 'गाथा राम मंदिर की' का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि श्रव्य-दृश्य के माध्यम से दी जाने वाली इस प्रस्तुति में राम मंदिर के 500 सालों के इतिहास से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं की कथात्मक प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राम महोत्सव को लेकर देश भर में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि को मुक्त कराने और अयोध्या में श्री रामलला का भव्य मंदिर निर्माण तक की गाथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रस्तुति एक ‘लाइव म्यूजिकल बैंड’ के साथ होगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर की महागाथा को श्रद्धालु देख और सुन सकेंगे।
राज्य के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में राम जन्मभूमि के इतिहास से लेकर अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर तक की घटनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई दूसरे गणमान्य व्यक्ति सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। अरबपति मुकेश अंबानी, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार 8,000 लंबी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं।