यूपी में कोरोना की एंट्री, गाजियबाद में पार्षद हुए संक्रमित, किए गए होम क्वारंटीन

Corona in Ghaziabad: कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों की दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री है। कोरोना का नया केस सामने आते ही जिले में खलबली मच गई है। अब उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
Corona in Ghaziabad: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

Corona in Ghaziabad: कोरोना महामारी से अभी देश पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया था कि अब इसके नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश-विदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं केरल में कोरोना की एंट्री के बाद अन्य राज्यों में संक्रमण के शिकार बढ़ने लगे। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। यूपी के गाजियाबाद में पार्षद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 47 साल के पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शास्त्री नगर के निवासी हैं। अब उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।

उनके परिवार के सदस्यों की दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री है। स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग करवाएगा। दो साल बाद जिले में कोरोना का नया केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


एंटीजन और RTPCR रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पार्षद अमित त्यागी की एंटीजन जांच की गई, जो कि पॉजिटिव आई। पुष्टि के लिए RT-PCR जांच को सैंपल भेजा गया। बुधवार (20 दिसंबर 2023) शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। जिले के अधिकारियों का कहना है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने जिले में कोरोना का नया केस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है।

Covid Variant JN.1: नए स्ट्रेन के तीन राज्यों में 21 केस, दूसरे देशों में भी मचा रहा तबाही, NITI आयोग के डॉ. वीके पॉल ने बताया

गोवा में कोरोना के 19 मामले

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार (20 दिसंबर 2023) को बताया था कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं। जिसके चलते उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है। देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के नए सबवैरिएंट के मामले सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस ली है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 21, 2023 8:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।