Corona in Ghaziabad: कोरोना महामारी से अभी देश पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया था कि अब इसके नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश-विदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं केरल में कोरोना की एंट्री के बाद अन्य राज्यों में संक्रमण के शिकार बढ़ने लगे। इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। यूपी के गाजियाबाद में पार्षद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 47 साल के पार्षद अमित त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शास्त्री नगर के निवासी हैं। अब उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।
उनके परिवार के सदस्यों की दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री है। स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग करवाएगा। दो साल बाद जिले में कोरोना का नया केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
एंटीजन और RTPCR रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पार्षद अमित त्यागी की एंटीजन जांच की गई, जो कि पॉजिटिव आई। पुष्टि के लिए RT-PCR जांच को सैंपल भेजा गया। बुधवार (20 दिसंबर 2023) शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। जिले के अधिकारियों का कहना है कि जिले के सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने जिले में कोरोना का नया केस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है।
गोवा में कोरोना के 19 मामले
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार (20 दिसंबर 2023) को बताया था कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं। जिसके चलते उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है। देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के नए सबवैरिएंट के मामले सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस ली है।