Credit Cards

Google Maps से शख्स ने चोर को पकड़ा, ट्रेन से चोरी हुआ था मोबाइल

Google Maps: तमिलनाडु में एक शख्स का बैग ट्रेन से चोरी हो गया थ। इस बैग में मोबाइल भी भरा था। मोबाइल में GPS ऑन था। इसके बाद शख्स ने अपने बेटे को फोन किया। बेटे ने फौरन गूगल मैप के जरिए चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ देर के बाद बेटे ने चोर को पकड़ लिया इसके बाद पुलिस ने से गिरफ्तार कर लिया

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
Google Maps: चोर ने फोन को बंद नहीं किया था, जिसकी वजह से पकड़ में आ गया।

Google Maps: देश में- मोबाइल चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। बहुत कम चोरी हुए मोबाइल मिल पाते हैं। लेकिन तमिलनाडु में एक शख्स ने अपने पिता के चोरी हुए मोबाइल को रिकवर करने के लिए ऐसी तकनीकी अपनाई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शख्स ने टेक्नोलॉजी के जरिए चोर के गिरेबान तक पहुंच गया और चोरी हुआ पूरा सामान बरामद कर लिया। दरअसल, तमिलनाडु में एक शख्स ट्रेन से सफर कर रहे थे। इस दौरान उनका बैग चोरी हो गया। इस बैग में उनका मोबाइल भी भरा था। फिर शख्स ने चोरी की घटना अपने बेटे को बताई। बेटे गूगल मैप के जरिए बैग समेत पूरा सामान बरामद कर लिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राज भगत ने बताया कि कैसे गूगल मैप्स ने उनके पिता के चोरी हुए बैग और फोन को ढूंढने में उसकी मदद की है। उन्होंने लिखा- मेरे पिता ‘नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस’ के स्लीपर क्लास में नागरकोइल से त्रिची तक यात्रा कर रहे थे।

ट्रेन से चोरी हुआ सामान


तभी वो एनसीजे स्टेशन से 1:43 बजे ट्रेन में चढ़े थे। ट्रेन की ज्यादातर सीटें खाली थी। उसी समय राज के पिता जी के साथ एक और शख्स ट्रेन में चढ़ा। उसने पिताजी का बैग और मोबाइल फोन चुरा लिया। इसके बाद वो ‘तिरुनेलवेली जंक्शन’ पर ट्रेन से उतर गया। जब राज के पिता को पता चला कि फोन और बैग चोरी हो गए तो उन्होंने दूसरे यात्री के मोबाइल से अपने बेटे को फोन किया। बेटे ने पिता के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करना शुरू कर दिया। चोर ने फोन बंद नहीं किया था। लिहाजा चोर की लोकेशन आराम से मिल रही थी। इसके बाद राज ने चोर का पीछा किया। स्टेशन पर उतरते ही चोर भीड़ में कुछ समय के लिए गायब हो गया।

इसके बाद भी राज ने हार नहीं मानी आगे जाकर एक बस डिपो के पास चोर को बैग समेत पकड़ लिया। फिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे ऑन करें लोकेशन शेयरिंग फीचर

1 - गूगल मैप्स एप ओपन करें।

2 - अब राइट साइड में कोने में दिख रही अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3 – फिर एक मेन्यू बार खुलेगा उसमें लोकेश शेयरिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4 – इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। उस पर शेयर लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें और सेलेक्ट करें कि आप हमेशा के लिए लोकेशन शेयर करना चाहते हैं या 1 घंटे के लिए।

5 - हमेशा के विकल्प पर क्लिक कर दें।

6 - इसके बाद आपकी लोकेशन उसे रियल टाइम में दिखेगी जिसके साथ आपने लोकेशन शेयर की है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 08, 2024 12:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।