Parle-G के पैकेट से गायब आइकॉनिक गर्ल की तस्वीर! जानिए किसकी लगाई तस्वीर, कंपनी ने ये कहा

Parle-G: पारले जी ने अपने बिस्किट के पैकेट में आइकॉनिक गर्ल की तस्वीर बदल दी है। इन्फ्लूएंसर की तस्वीर लगाकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें पारले-जी का नाम भी बदला गया है। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
Parle-G: कंपनी की ओर से मजेदार पोस्ट कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बुनशाह के एक वायरल वीडियो के जवाब में शेयर किया गया।

Parle-G: बिस्किट का नाम सुनते ही आमतौर पर लोगों के मुंह में सबसे पहले पारले जी (Parle-G) का ही नाम आता है। आजादी के पहले से ही यह कंपनी कारोबार कर रही है। इसके पैकेट पर लगी गर्ल की तस्वीर सामने आ जाती है। लेकिन अब पैकेट से लड़की की तस्वीर गायब हो गई है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी है। पोस्ट को देखते ही इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए। बिस्किट के पैकेट पर जेरवान जे बुनशाह (Zervaan J Bunshah) नाम के एक यूट्यूबर की तस्वीर लगा दी गई। वो भी उस पैकेट की जगह जहां सालों से वो आइकॉनिक लड़की वाली तस्वीर होती है।

दरअसल, कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बुनशाह ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि "अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी क्या कहेंगे?" क्लिप में, मिस्टर बुनशाह एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, और उलझन में नजर आ रहे हैं। पीछे अनिल कपूर की फिल्म 'राम लखन' का आकर्षक 'ऐ जी ऊ जी' ट्रैक बज रहा है।


कंपनी ने दिया जवाब

ये पोस्ट पारले तक भी पहुंच गई और कंपनी ने इस मजाक का जवाब मजाकिया टिप्पणी के साथ दिया। Parle-G ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं।" पारले जी ने एक तस्वीर भी शेयर की गई है। जिसमें आइकॉनिक पारले-जी गर्ल की जगह मुस्कुराते हुए बुनशाह का चेहरा लगा दिया गया। पारले ने कैप्शन में लिखा है कि जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं। क्या कहते हैं @बुनशाह जी

बता दें कि कंपनी की ओर से पारले-जी बिस्किट के पैकेट से पारले-गर्ल को रिप्लेश नहीं किया गया है। बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बुनशाह की वीडियो के जवाब में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया गया है।

Abu Dhabi Mandir: अयोध्या के बाद अबू धाबी में भी होगा हिंदू मंदिर का उद्घाटन, समारोह में PM मोदी होंगे शामिल

View this post on Instagram
A post shared by Parle-G (@officialparleg)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 29, 2023 11:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।