Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने SDM की गाड़ी का कर दिया चालान, 1000 रुपये लगा जुर्माना

Traffic Challan: भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे ही बिहार के गोपालगंज में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर SDM की गाड़ी का चालान काट दिया गया

अपडेटेड Jan 03, 2024 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Challan: SDM की गाड़ी का चालान काटे जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है।

Traffic Challan: अगर आप सड़क पर वाहन चलाते हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सदर SDM डॉ. प्रदीप कुमार के वाहन का चालान कर दिया है। SDM के ड्राइवर पर आरोप है कि वो सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी नहीं चला रहे थे। SDM की गाड़ी समेत कुल 100 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस वाहनों की सघन जांच अभियान चला रही है। SDM की गाड़ी का चालान कटने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिस ने 1000 रुपये जुर्माना लगा दिया है।

किराए के वाहन से चलते हैं SDM


वैसे तो पुलिस वाहनों की सघन जांच करती है, लेकिन किसी बड़े अधिकारी के वाहन को रोककर उसका चालान पहली बार काटा गया है। बताते हैं कि सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार किराए के वाहन पर चलते हैं। उन्हें विभाग ने सरकारी वाहन मुहैया नहीं कराया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कोई भी हो, कितना भी बड़ा अधिकारी हो, कानून के सामने सब कोई बराबर हैं। एक उच्च अधिकारी का भी चालान काटा गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि खासकर सरकारी कर्मी बिना सीट बेल्ट या हेलमेट लगाए वाहन चला रहे हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए।

Earthquake Alert: दुनिया के सबसे खतरनाक देश, जहां आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

सीट बेल्ट लगाकर करें ड्राइविंग

सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने से हर दिन हजारों लोगों का चालान कटता है। कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें।

वाहन चलाते समय कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल

बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2024 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।