IPO News: डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) के आईपीओ आज खुल रहे हैं। दोनों ही कंपनियों की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हो रही है, लेकिन ग्रे मार्केट से कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। इनके शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। यहां इन आईपीओ और कंपनी के कारोबारी सेहत के बारे में जरूरी डिटेल्स दी जा रही है।
Divine Hira Jewellers IPO
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स के ₹31.84 करोड़ के आईपीओ में ₹90 के भाव और 1600 शेयरों के लॉट में 19 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और फिर एनएसई एसएमई पर 24 मार्च को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹3 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹19 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
अब कंपनी की बात करें तो जुलाई 2022 में बनी डिवाइन हीरा ज्वैलर्स 22 कैरट के गोल्ड ज्वैलरी डिजाइन करके बेचती है। वित्त वर्ष 2022-24 में इसका नेट प्रॉफिट 129.91% के सीएजीआर से बढ़कर ₹1.48 करोड़ और रेवेन्यू 13.49% के सीएजीआर से बढ़कर ₹183.41 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी को ₹2.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹136.03 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।
पारादीप परिवहन के ₹44.86 करोड़ के आईपीओ में ₹93-₹98 के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में 19 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और फिर बीएसई एसएमई पर 24 मार्च को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹35 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च होंगे।
अब कंपनी की बात करें तो वर्ष 2000 में बनी पारादीप परिवहन कार्गो हैंडलिंग, शिप हसबैंड्री, स्टीवडोरिंग, ड्रेजिंग, कस्टम हाउस क्लियरेंस और ट्रांसपोर्टेशन की सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2022-24 में इसका नेट प्रॉफिट 129.97% के सीएजीआर से बढ़कर ₹15.02 करोड़ और रेवेन्यू 5.90% के सीएजीआर से बढ़कर ₹211.62 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी को ₹5.18 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹137.94 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।