Get App

Divine Hira Jewellers या Paradeep Parivahan, किसके IPO में लगाएं पैसे? निवेश से पहले चेक करें ये डिटेल्स

IPO News: इस हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन दो कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिला है। ये दोनों ही कंपनियां डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय तौर पर लगातार मजबूत हो रही हैं। इनका मुनाफा और रेवेन्यू दोनों बढ़ रहा है। चेक करें कि इनमें से किस आईपीओ में पैसे लगाएं, इसका फैसला लेने से पहले आईपीओ और कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल्स चेक करें

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हो रही है, लेकिन ग्रे मार्केट से कोई खास हलचल नहीं है।

IPO News: डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan) के आईपीओ आज खुल रहे हैं। दोनों ही कंपनियों की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हो रही है, लेकिन ग्रे मार्केट से कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं। इनके शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। यहां इन आईपीओ और कंपनी के कारोबारी सेहत के बारे में जरूरी डिटेल्स दी जा रही है।

Divine Hira Jewellers IPO

डिवाइन हीरा ज्वैलर्स के ₹31.84 करोड़ के आईपीओ में ₹90 के भाव और 1600 शेयरों के लॉट में 19 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और फिर एनएसई एसएमई पर 24 मार्च को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹3 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹19 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


अब कंपनी की बात करें तो जुलाई 2022 में बनी डिवाइन हीरा ज्वैलर्स 22 कैरट के गोल्ड ज्वैलरी डिजाइन करके बेचती है। वित्त वर्ष 2022-24 में इसका नेट प्रॉफिट 129.91% के सीएजीआर से बढ़कर ₹1.48 करोड़ और रेवेन्यू 13.49% के सीएजीआर से बढ़कर ₹183.41 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी को ₹2.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹136.03 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Paradeep Parivahan IPO

पारादीप परिवहन के ₹44.86 करोड़ के आईपीओ में ₹93-₹98 के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में 19 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को फाइनल होगा और फिर बीएसई एसएमई पर 24 मार्च को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 35,37,600 नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹35 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च होंगे।

अब कंपनी की बात करें तो वर्ष 2000 में बनी पारादीप परिवहन कार्गो हैंडलिंग, शिप हसबैंड्री, स्टीवडोरिंग, ड्रेजिंग, कस्टम हाउस क्लियरेंस और ट्रांसपोर्टेशन की सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2022-24 में इसका नेट प्रॉफिट 129.97% के सीएजीआर से बढ़कर ₹15.02 करोड़ और रेवेन्यू 5.90% के सीएजीआर से बढ़कर ₹211.62 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी को ₹5.18 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹137.94 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

IPOs This Week: 17 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट

Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 करोड़ जुटाने का है प्लान

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Mar 17, 2025 9:18 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।