Credit Cards

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, आज इस्तीफा देकर ग्रहण कर सकते हैं शपथ

Bihar Political Crisis: कड़ाके की इस ठंड में बिहार का सियासी पारा आग उगल रहा है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़कर NDA का दामन फिर से थाम सकते हैं। इसके लिए कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि सीएम आज (28 जनवरी 2024) को इस्तीफा देकर फौरन शपथ ग्रहण कर सकते हैं

अपडेटेड Jan 28, 2024 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Political Crisis: 18 महीने से भी कम समय में यह कुमार का दूसरा पलटवार होगा। जब उन्होंने भाजपा पर जद (यू) में विभाजन की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ दिया था।

Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) आज (रविवार, 28 जनवरी) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे सकते हैं। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे। उनके साथ दो बीजेपी नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

अगर नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ नई सरकार बनाते हैं तो 18 महीने के भीतर वह दूसरी बार पाला बदलेंगे। नीतीश ने अगस्त 2022 में भाजपा से गठबंधन तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी। तब उन्होंने भाजपा पर जदयू को तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे।

राज्यपाल से कर सकते हैं मुलाकात


मौजूदा समय में बिहार में सियासी हलचल जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज (28 जनवरी 2024) राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार सीएम के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही करीबी सहयोगियों को अपने अगले कदम के बारे में बता दिया है। हालांकि, सीएम नीतीश ने अभी तक बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल पर चुप्पी साध रखी है। इस बीच बीजेपी के विधायकों की भी आज पटना में मीटिंग है। इस मीटिंग में सरकार के बारे में कुछ संकेत मिल सकते हैं।

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार रविवार सुबह तक दे सकते हैं इस्तीफा, मुख्यमंत्री ने JDU विधायक के साथ की बैठक

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे नड्डा

सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर जाने वाले थे। जिसे रद्द कर दिया गया है। भाजपा के और भी कई नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

जानिए बिहार की सीटों का गणित

RJD के विधायकों का कहना है कि ‘महागठबंधन’ को बहुमत के आंकड़े को हासिल करने के लिए 8 विधायकों का समर्थन जुटाया जा सकता है। 243 सदस्यों वाली विधानसभा में JDU के 78 और BJP के 45 विधायक हैं। यह संख्या कुल 123 है। राज्य में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत होती है। वहीं RJD के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, CPM के 2, CPI के दो और एआईएमआईएम के एक विधायक हैं। इनकी कुल संख्या 115 है। एक विधायक निर्दलीय हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।