Buzzing Stocks Today: एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पैनेसिया बायोटेक, आईआरबी इंफ्रा और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: SBI Cards सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 603 करोड़ रुपए रहा। जबकि, आय 24% बढ़कर 4,087.4 करोड़ रुपए रही। NIM 19.2% घटकर 11.3% पर आ गया है। क्रेडिट कॉस्ट 6.8% से गटकर 6.7% रहा। कार्ड मार्केट शेयर भी घटा है। नए अकाउंट की संख्या 11.85 से घटकर 11.42 लाख रहे।

अपडेटेड Oct 30, 2023 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

UltraTech Cement : बोर्ड ने 13,000 करोड़ रुपए के कैपेक्स का एलान किया है। इसके बाद कंपनी की क्षमता 21.9 mtpa है।


NTPC : सितंबर तिमाही में इस सरकारी कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 16.6% बढ़कर 3,885 करोड़ रुपए और आय 0.3% घटकर 40,875.3 करोड़ रुपए रही। मुनाफा सालाना आधार पर 15.4% बढ़कर 10,537 करोड़ रुपए रही। मार्जिन 23.1% के मुकाबले 22.2% पर रही।

SBI Cards : सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 603 करोड़ रुपए रहा। जबकि, आय 24% बढ़कर 4,087.4 करोड़ रुपए रही। NIM 19.2% घटकर 11.3% पर आ गया है। क्रेडिट कॉस्ट 6.8% से गटकर 6.7% रहा। कार्ड मार्केट शेयर भी घटा है। नए अकाउंट की संख्या 11.85 से घटकर 11.42 लाख रहे।

CDSL : दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 35.6% बढ़कर 109 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान आय 39.2% बढ़कर 207.3 करोड़ रुपए रह। जबकि, EBITDA 56% बढ़कर 137.8 करोड़ रुपए रहा। जबकि, मार्जिन 66.5% रही।

Gujarat Gas : कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। इंडस्ट्रियल गैस कीमतें 2.3 रुपए प्रति scm से बढ़ाकर 45.6 रुपए प्रति scm कर दिया है। नई कीमतें 1 नवंबर 2023 से लागू होगा।

Reliance Industries : सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.2% बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंसोलिडेटेड आय 29.7% बढ़कर 19,878 करोड़ रुपए रही। EBITDA भी सालाना आधार पर 30.2% बढ़कर 44,867 के स्तर पर रहा। जियो के प्रदर्शन की बात करें तो दूसरी तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.6% बढ़कर 31,537 करोड़ रुपए रहा। इस कारोबार का मुनाफा 12% बढ़कर 5,297 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस रिटेल की आय दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.8% बढ़कर 77,148 करोड़ रुपए रही। जबकि मुनाफा 21% बढ़कर 2,790 करोड़ रुपए रही।

Panacea Biotech : कंपनी ने कनाडा के मार्केट में Abraxane जेनेरिक लॉन्च की है। जबकि, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होगा। Apotex के साथ मिलकर दवा लॉन्च की है। इस दवा का मार्केट साइज $26.4 मिलियन है।

MGL : सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 164 करोड़ रुपए से बढ़कर 338.5 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान आय भी 0.5% बढ़कर 1,570.9 करोड़ रुपए रही। EBITDA भी 89.4% बढ़कर 478.9 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन भी 30.5% रहा।दूसरी तिमाही में वॉल्यूम अनुमान से बेहतर 3.58 mmscmd रहे। CNG वॉल्यूम 4% बढ़कर 2.58 mmscmd रहे।

AU Small Finance Bank : दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 17.3% बढ़कर 401.8 करोड़ रुपए रहा। जबकि, ब्याज से आय 15.3% बढ़कर 1,249 करोड़ रुपए रहा। GNPA 1.91 के मुकाबले 1.76% रहा। जबकि, NNPA 0.60% के मुकाबले 0.55% रहा।

IRB Infra : सितंबर तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 12.2% बढ़कर 96.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि आय 30% बढ़कर 1,745 करोड़ रुपए रही। EBITDA 19.5% बढ़कर 794.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन 45.5 के मुकाबले 49.5% रहा। सब्सिडियरी को NHAI ms 4,428 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 30, 2023 10:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।