Credit Cards

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

LUX Industries पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 1384 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1520 रुपये के लक्ष्य के लिए 1340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PB Fintech पर Sharekhan के जतिन गेड़िया ने 730 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 784 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Nov 06, 2023 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Godrej Properties पर Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने 1830 रुपये के लेवल पर 1980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Sharekhan के जतिन गेड़िया और Prithvi Finmart के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने तीन-तीन स्टॉक्स सुझाये। तीनों ने आज सब बुलिश कॉल्स ही दी है। आशीष कयाल ने लक्स इंडस्ट्रीज, जतिन गेड़िया ने पीबी फिनटेक और हरीशु जुजारे ने गोदरेज प्रॉपर्टीज सहित 6 अन्य स्टॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY LUX Industries


    आशीष कयाल ने इसमें 1384 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1520 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY PB Fintech

    जतिन गेड़िया ने इस स्टॉक में 730 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 714 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 784 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Godrej Properties

    हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1830 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1980 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1760 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY EPL

    आशीष कयाल ने इसमें 195 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 214 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    टाइटन ने पेश किये अच्छे तिमाही नतीजे, ब्रोकरेज ने बढ़ाया EPS अनुमान, क्या आपको चाहिए खरीदना?

    Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCON

    जतिन गेड़िया ने इस स्टॉक में 147 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 143 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 157 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Navin Fluorine

    हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 3596 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3850 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 3430 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nykaa

    आशीष कयाल ने इसमें 145 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 141 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Ipca Labs

    जतिन गेड़िया ने इस स्टॉक में 980 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 966 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1030 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prithvi Finmart के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY ITI

    हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 280 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 322 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 255 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।