Hot Stocks Today : नारायणा हृदयालया, Infosys और ITC के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 12% तक रिटर्न कमाने के मौके

Hot Stocks Today : 20,000 के लेवल पर निफ्टी 50 में प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है, क्योंकि 20,000 एक मनोवैज्ञानिक स्तर है, जिससे कई इनवेस्टर्स ने इस लेवल पर मुनाफा बुक किया होगा। Nifty के लिए अगला लेवल 20,164 है। अगर यह इस लेवल को पार कर जाता है तो यह 20,300 की तरफ बढ़ेगा

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:06 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। इसके मीडियम टर्म में ऊपर जाने की संभावना है। हालांकि, 20,000 के लेवल पर कुछ प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिल सकती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty और Sensex 12 सितंबर को अपने ऑल-टाइम हाई से नीचे बंद हुए। इससे पहले लगातार 7 सेशन में दोनों सूचकांकों में तेजी देखने को मिली थी। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेज गिरावट आई। 90 फीसदी स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 2023 में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई। 20,000 के लेवल पर निफ्टी 50 में प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है, क्योंकि 20,000 एक मनोवैज्ञानिक स्तर है, जिससे कई इनवेस्टर्स ने इस लेवल पर मुनाफा बुक किया होगा। Nifty के लिए अगला लेवल 20,164 है। अगर यह इस लेवल को पार कर जाता है तो यह 20,300 की तरफ बढ़ेगा। उसके बाद इसका टारगेट 20,500 होगा। अगर निफ्टी 20,164 के लेवल को तोड़ने में नाकाम रहता है तो यह गिरकर 19,950 तक जा सकता है। यह निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट है।

    निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। इसके मीडियम टर्म में ऊपर जाने की संभावना है। हालांकि, 20,000 के लेवल पर कुछ प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिल सकती है। तेजी से पहले निफ्टी में कुछ समय के लिए कंसॉलिडेशन दिख सकता है। 12 सितंबर को बैंक निफ्टी में भी थोड़ी मुनाफा-वसूली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के लिए अगले रेसिस्टेंस 45,800 पर है। इस लेवल को तोड़ने के बाद यह 46,300 की तरफ बढ़ सकता है। अगर यह 45,800 के लेवल को तोड़ने में नाकाम रहता है तो यह गिरकर 45,100-44,900 तक जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली, सुरक्षित निवेश के साथ इंटरेस्ट कमाने का मौका


    Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी:

    Infosys

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,501 रुपये है। इसमें 1,460 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,584 रुपये है। Infosys के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने एसेंडिंग ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। मार्केट में कमजोरी के बावजूद यह स्टॉक अपने ब्रेकआउट लेवल से ऊपर टिका रहा है। इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। यह अपने 9 और 20-DMA का रेस्पेक्ट करता दिख रहा है। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है।

    Narayana Hrudayalaya

    इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,040 रुपये है। इसमें 970 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Narayana Hrudayalaya के शेयर का टारगेट प्राइस 1,160 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 12 फीसदी रिटर्न हासिल करने का मौका दिख रहा है। यह शेयर अपने क्लासिकल अपट्रेंड में है। 9, 20 और 50 DMA पर स्ट्रॉन्ग बेस बनाने के बाद यह सिमेट्रिकल ट्रांयग्ल फॉर्मेशन बनाता दिख रहा है। इसके 1,050 के पार करने के बाद ही ब्रेकआउट का कनफर्मेशन होगा। मोमेंटम इंडिकेटर्स पॉजिटिव दिख रहे हैं। यह इस शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत है।

    ITC

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 451 रुपये है। इसमें 435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। ITC के स्टॉक का टारगेट प्राइस 476 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5.5 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। क्लासिकल मूव के बाद यह स्टॉक कंसॉलिडेशन फेज में पहुंच गया है। लेकिन, यह अपने निचले स्तर से उठने की कोशिश कर रहा है। यह 460 रुपये तक जा सकता है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इस स्टॉक का स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके भी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। MACD और RSI दोनों ही पॉजिटिव दिख रहे हैं। यह इस स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।