ICICI Lombard Share Price: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयरों में आज तेज गिरावट है। इसके शेयरों को एक टैक्स नोटिस से तगड़ा झटका लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच करीब 1730 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली के लिए ICICI Lombard General Insurance को नोटिस भेजा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इसके चलते आज शेयर 2.82 फीसदी टूटकर 1266 रुपये पर आ गए। कारोबार आगे बढ़ने पर भाव में कुछ रिकवरी हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 1279.10 रुपये (ICICI Lombard General Insurance Share Price) पर है।
ICICI Lombard अब जवाब भेजने की कर रही तैयारी
कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक जिस जीएसटी बकाए को लेकर टैक्स नोटिस मिला है, वह को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस कमीशन से जुड़ा हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह नोटिस उन मामलों से जुड़ा है, जिसे लेकर इंडस्ट्री में लगातार चर्चाएं हो रही हैं और अब यह अपने टैक्स एडवाइजर्स की सलाह के मुताबिक निर्धारित समय में जवाब भेजेगी। कंपनी को DGGI की पुणे जोन की यूनिट ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के सेक्शन 73(1) के तहत 17,28,86,10,803 टैक्स बकाए के लिए नोटिस भेजा है।
दो महीने में दूसरी बार मिला टैक्स नोटिस
ICICI लोम्बार्ड को यह टैक्स नोटिस नए एमडी और सीईओ संजीव मंत्री की नियुक्ति के दो दिन बाद 27 सितंबर को मिला है। इसके अलावा दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी को टैक्स से जुड़ा नोटिस मिला है। इससे पहले 8 अगस्त को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसे DGGI, नई दिल्ली से जीएसटी एक्ट के सेक्शन 74(1) के तहत 273,44,50,284 यानी करीब 273.44 करोड़ रुपये का टैक्स भरने को कहा गया है। यह मामला साल्वेज एडजस्टेज पर जीएसटी और मोटर क्लेम पर सेटल किए हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट की इनएलिजिबिलिटी से जुड़ा हुआ था। कंपनी ने बिना किसी देनदारी को स्वीकार करते हुए 104,13,18,970 रुपये जमा भी कर दिए थे। कंपनी ने कहा कि वह इस पर अपना जवाब दाखिल करेगी।