Credit Cards

Multibagger Stock: इस शेयर में बस ₹63,000 लगाकर लोग बने करोड़पति, साढ़े 3 साल में 16,000% बढ़ी कीमत

Multibagger Stock: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी और गुमनाम कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इन कंपनियों ने लाख रुपये से भी कम के निवेश पर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसे ही एक कंपनी है 'हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects)'

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger: साढ़े 3 साल में इस शेयर का भाव 0.84 रुपये से बढ़कर 134.75 रुपये पर पहुंच गया

Multibagger Stock: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी और गुमनाम कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इन कंपनियों ने लाख रुपये से भी कम के निवेश पर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसे ही एक कंपनी है 'हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects)'। सिर्फ 205 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी ने पिछले साढ़े 3 सालों में अपने निवेशकों को बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार 20 नवंबर को करीब 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 134.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि करीब साढ़े 3 साल पहले 15 मई 2020 को इसके शेयर महज 0.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर थे। तब से अबतक इसकी कीमतों में करीब 16,000% का उछाल आ चुका है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से साढ़े 3 साल पहले इस कंपनी में महज 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उसे निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 16,000% बढ़कर करीब 1.6 करोड़ रुपये हो गई होती।


वहीं अगर किसी शख्स ने साढ़े 3 साल पहले इस शेयर में महज 63,000 रुपये इस शेयर में लगाए होते, और उन्हें आज तक बेचा नहीं होता तो आज उसके 63,000 रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक होती और वह शब्स करोड़पति होता।

यह भी पढ़ें- Tata Tech IPO: क्या आपको करना चाहिए इस IPO में निवेश? जानें अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का हालिया प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 13.57% बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में इसमें 16.63% की तेजी है। जबकि साल 2023 में अबतक यह शेयर करीब 85.17% चढ़ चुका है। हालांक पिछले एक साल में इस शेयर में सिर्फ 53.33 फीसदी की तेजी आई है।

यहां ये बताना जरूरी है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स काफी छोटी कंपनी है। इन कंपनियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के चलते इनमें निवेश को काफी जोखिम भरा माना जाता है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।