Multibagger Stock: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी और गुमनाम कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है। इन कंपनियों ने लाख रुपये से भी कम के निवेश पर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसे ही एक कंपनी है 'हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects)'। सिर्फ 205 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी ने पिछले साढ़े 3 सालों में अपने निवेशकों को बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार 20 नवंबर को करीब 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 134.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि करीब साढ़े 3 साल पहले 15 मई 2020 को इसके शेयर महज 0.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर थे। तब से अबतक इसकी कीमतों में करीब 16,000% का उछाल आ चुका है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से साढ़े 3 साल पहले इस कंपनी में महज 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उसे निकाला नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 16,000% बढ़कर करीब 1.6 करोड़ रुपये हो गई होती।
वहीं अगर किसी शख्स ने साढ़े 3 साल पहले इस शेयर में महज 63,000 रुपये इस शेयर में लगाए होते, और उन्हें आज तक बेचा नहीं होता तो आज उसके 63,000 रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये से अधिक होती और वह शब्स करोड़पति होता।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का हालिया प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 13.57% बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में इसमें 16.63% की तेजी है। जबकि साल 2023 में अबतक यह शेयर करीब 85.17% चढ़ चुका है। हालांक पिछले एक साल में इस शेयर में सिर्फ 53.33 फीसदी की तेजी आई है।
यहां ये बताना जरूरी है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स काफी छोटी कंपनी है। इन कंपनियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के चलते इनमें निवेश को काफी जोखिम भरा माना जाता है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।