Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- WIPRO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में अनुमान कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किये। IT सर्विस आय 22,395.8 करोड़ रुपये से घटकर 22,151 करोड़ रुपये रही। IT सर्विस EBIT 3,606 करोड़ रुपये से घटकर 3,542.6 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
JUST DIAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- हौती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले से क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 78 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं सोने में भी तेजी का मूड दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट एविएशन के साथ गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)

    कंपनी ने Q3 में अनुमान से बहतर नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा। आय 26,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये रही


    2) WIPRO (GREEN)

    कंपनी ने Q3 में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किये। तिमाही आधार पर IT सर्विस आय 22,395.8 करोड़ रुपये से घटकर 22,151 करोड़ रुपये रही। IT सर्विस EBIT 3,606 करोड़ रुपये से घटकर 3,542.6 करोड़ रुपये रही। IT सर्विस EBIT मार्जिन 16.1% से घटकर 16% रहा

    3) ADANI ENTERPRISES (GREEN)

    SECI से इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला। SIGHT स्कीम ट्रांच - I के तहत कंपनी को ऑर्डर मिला

    4) GENSOL ENGINEERING (GREEN)

    SECI से इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला

    5) ACCELYA SOLUTIONS INDIA (GREEN)

    प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने 74771 शेयर खरीदे

    6) GILLETTE INDIA (GREEN)

    निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 3.3 लाख शेयर खरीदे

    7) SAFARI INDUSTRIES (GREEN)

    प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक आज होगी

    8) FIEM INDUSTRIES (GREEN)

    बोनस जारी करने पर बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी संभव है

    9) ASSOCIATED ALCOHOLS & BREWERIES (GREEN)

    इंदौर के नजदीक एथनॉल प्लांट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरु हुआ

    10) NYKAA (RED)

    LEXDALE इंटरनेशनल लिमिटेड ने 2.62 करोड़ शेयर बेचे हैं

    Trade setup for today : निफ्टी जल्द हिट कर सकता है 22000 का स्तर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    यतिन मोता की टीम

    1) ALKEM LABORATORIES (RED)

    साइबर सिक्योरिटी में चूक का मामला सामने आया। सब्सिडियरी के कुछ कर्मचारियों की बिजनेस ई-मेल हैक हुई। साइबर सिक्योरिटी में चूक 52 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए

    2) JUST DIAL (GREEN)

    सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 75.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 221.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 265 करोड़ रुपये रही

    3) ALLCARGO GATI

    सालाना आधार पर दिसंबर में कुल वॉल्यूम 7% बढ़कर 105kt रहे

    4) TATA CONSUMER PRODUCTS

    कैपिटल फूड्स को 5,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कैपिटल फूड्स के Ching’s Secret, Smith & Jones ब्रांड्स हैं। ऑर्गेनिक इंडिया को भी 1900 करोड़ में खरीदा है। ऑर्गेनिक इंडिया F&B, हर्बल और ट्रैडिशन सप्लिमेंट में है। ऑर्गेनिक इंडिया डील से कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ेगा। डील के लिए फंड जुटाने पर 19 जनवरी को बैठक होगी

    5) BHEL

    NLC इंडिया को 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। ओड़िसा के तालाबिरा नए थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला। तालाबिरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट 2400 MW का होगा

    6) MAS FINANCIAL SERVICES (GREEN)

    फंड जुटाने पर कंपनी के बोर्ड की 17 जनवरी को बैठक हुई। बैठक में बोनस जारी करने पर भी फैसला हो सकता है

    7) LIC (GREEN)

    IT विभाग से 25,464 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश मिला। IT विभाग के आदेश के खिलाफ ITAT में अपील करेंगे

    8) eMudhra (GREEN)

    बोर्ड की QIP के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली है। फ्लोर प्राइस 443.56 रुपये तय किया है

    9) Anant Raj (GREEN)

    कंपनी ने QIP लॉन्च किया। इसका फ्लोर प्राइस 310.78 रुपये/शेयर तय किया है

    10) Lupin (GREEN)

    US FDA से Propranolol Hydrochloride दवा की अर्जी मंजूर की है। माइग्रेन के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री 7.1 करोड़ डॉलर रही

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।