Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BALRAMPUR CHINI पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चीनी मिलों को गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिली। कैबिनेट से गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिली। सरकार का कहना है कि 17 लाख टन से ज्यादा चीनी डायवर्जन को मंजूरी नहीं है

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
TCS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

Top 20 Stocks Today- अमेरिका में इन्वेंट्री घटने से कच्चे तेल में बढ़त देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव एक परसेंट से ज्यादा बढ़कर 77 डॉलर के करीब पहुंच गया। वहीं सोने में फ्लैट कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BALRAMPUR CHINI और TCS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BALRAMPUR CHINI (Green)

चीनी मिलों को गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिली। कैबिनेट से गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की मंजूरी मिली। सरकार का कहना है कि 17 लाख टन से ज्यादा चीनी डायवर्जन को मंजूरी नहीं है


2) PRAJ INDUSTRIES (Green)

चीनी मिलों को गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की कैबिनेट की मंजूरी मिली। सरकार का कहना है कि 17 लाख टन से ज्यादा चीनी डायवर्जन को मंजूरी नहीं है

3) ZYDUS LIFESCIENCES (Green)

ZYIL1 दवा के फेज-2 क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिली। US FDA से ZYIL1 के फेज-2 क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिली

4) LANDMARK CARS (Green)

मर्सिडीज बेंज इंडिया से हैदराबाद में वर्कशॉप खोलने की मंजूरी मिली। अहमदाबाद में डीलरशिप खोलने के लिए MG मोटर से LoI मिला

5) INSECTICIDES INDIA (Green)

सरकार ने Novel Isoxazole कंपाउंड को पेटेंट दिया

6) ANMOL INDIA (Green)

बोर्ड की QIBs के जरिए फंड जुटाने की योजना है

7) PVR INOX (Green)

लार्ज ट्रेड के चलते आज स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है

8) PB FINTECH (Green)

सॉफ्टबैंक ने 1.14 करोड़ शेयर 800 रुपये/शेयर पर बेचे। गवर्नमेंट पेंशन फंड ने 16 लाख शेयर खरीदे हैं। HDFC MF ने 10.15 लाख शेयर 800 रुपये/शेयर पर खरीदे हैं

9) UNITED SPIRITS (Red)

नेशनल इंस्टीट्यूशनल कस्टमर से 365 करोड़ रुपये का क्लेम मिला

10) GRANULES INDIA (Red)

US FDA से वर्जीनिया यूनिट को 5 आपत्तियां मिली। 11-15 दिसंबर के बीच यूनिट की जांच हुई थी

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म करेक्शन में अच्छे शेयरों में करें खरीदारी, इन आंकड़ों पर रहे नजर

नीरज वाजपेयी की टीम

1- INFOSYS (Red)

कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई, औसत बढ़ोतरी 10% से कम है

2-TCS (Red)

इंफोसिस ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई, औसत बढ़ोतरी 10% से कम है। कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

3- HCL TECH (Red)

इंफोसिस ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई, औसत बढ़ोतरी 10% से कम है। कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से IT शेयरों में दबाव की आशंका है

4- SOLAR INDUSTRIES (Red)

17 दिसंबर को कंपनी के नागपुर प्लांट में धमाका हुआ। हादसे में 9 लोगों की जान गई, 3 लोग घायल हुए

5-SHREE RENUKA (Green)

चीनी मिलों को गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की कैबिनेट की मंजूरी मिली। सरकार का कहना है कि 17 लाख टन से ज्यादा चीनी डायवर्जन को मंजूरी नहीं है

6-DWARIKESH (Green)

चीनी मिलों को गन्ने के रस से एथेनॉल बनाने की कैबिनेट की मंजूरी मिली। सरकार का कहना है कि 17 लाख टन से ज्यादा चीनी डायवर्जन को मंजूरी नहीं है

7- LUPIN (Red)

Allopurinol दवा के लिए US FDA से मंजूरी मिली। कंपनी की पीथमपुर यूनिट में मैन्युफैक्चरिंग होगी

8- WELSPUN CORP (Green)

सिंटेक्स BAPL ने तेलंगाना में नई यूनिट के लिए निवेश किया। सब्सिडियरी सिंटेक्स BAPL ने 807 करोड़ रुपये तक का निवेश किया

9-NELCO (Green)

नये टेलीकॉम बिल के मुताबिक सरकार सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए कंपनियों को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम दे सकती है।

10- EICHER MOTORS (Green)

सिटी ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4,700 रुपये प्रति शेयर तय किया है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Dec 18, 2023 9:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।