Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- AXIS BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में NII 10360 करोड़ रुपये से बढ़कर 12315 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
GULF OIL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में मुनाफा सालाना 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.6 करोड़ रुपये रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच क्रूड 2% से ज्यादा चढ़ गया। क्रूड का भाव 90 डॉलर के पार निकल गया। उधर COMEX पर सोना भी 2000 डॉलर के करीब पहुंचता हुआ नजर आया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AXIS BANK और GULF OIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) AXIS BANK (Green)

    Q2 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। Q2 में मुनाफा सालाना आधार पर 5330 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 10360 करोड़ रुपये से बढ़कर 12315 करोड़ रुपये रही। Q2 में ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 1.96% से घटकर 1.73% रहा


    Q2 में नेट NPA 0.41% से घटकर 0.36% रहा

    2) TECH MAHINDRA (Red)

    Q2 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 692.5 करोड़ रुपये से घटकर 494 करोड़ रुपये रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 13,159 करोड़ रुपये से घटकर 12,864 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBIT 891.4 करोड़ रुपये से घटकर 606.6 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q2 में EBIT मार्जिन 6.8% से घटकर 4.7% रही

    3) INDUSIND BANK (Green)

    हिंदुजा ब्रदर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाने के योजना की पुष्टी की। अशोक हिंदुजा बैंक में हिस्सा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। अशोक हिंदुजा का कहना है कि RBI से हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मंजूरी मिली। शेयरहोल्डर्स के जरिए फंड जुटाने की योजना है। 15 नवंबर के बाद बाजार से शेयर खरीदने की योजना है

    4) CHALET HOTELS (Green)

    Q2 में मुनाफा सालाना 15.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय सालाना 247.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 314.5 करोड़ रुपये रही

    5) CHENNAI PETRO (Green)

    Q2 में मुनाफा तिमाही आधार पर 548.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,190.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q2 में आय 14,744.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,544.6 करोड़ रुपये रही

    6) SONA BLW PRECISION (Green)

    Q2 में मुनाफा सालाना आधार पर 93 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 653 करोड़ रुपये से बढ़कर 787 करोड़ रुपये रही

    7) COFORGE (Green)

    आज से MCSI इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़ा। शेयर में 81 लाख डॉलर इंफ्लो आने की उम्मीद है

    8) IDFC FIRST BANK (Green)

    आज से MCSI इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़ा। शेयर में 1.404 करोड़ डॉलर क इंफ्लो आने की उम्मीद है

    9) SOMANY CERAMICS (Green)

    शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड आज बैठक करेगा

    10) SONATA SOFTWARE (Green)

    Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 120 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 2,015.5 करोड़ रुपये से घटकर 1,912.6 करोड़ रुपये रही

    Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- RALLIS INDIA (Green)

    Q2 में मुनाफा सालाना 72 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 951 करोड़ रुपये से घटकर 832 करोड़ रुपये रही

    2- JUBILANT FOOD (Red)

    Q2 में मुनाफा सालाना 119 करोड़ रुपये से घटकर 72 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,287 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,345 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 312 करोड़ रुपये से घटकर 281 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 24.3% से घटकर 20.9% रही

    3-GVK POWER INFRA (Red)

    UK की अदालत ने 2.19 अरब डॉलर चुकाने के आदेश दिए। GVKPIL, दूसरे डिफेंडेट को रकम चुकाने के आदेश दिए। 19 अक्टूबर 2023 को कोर्ट ने आदेश जारी किया

    4-GULF OIL (Green)

    Q2 में मुनाफा सालाना 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 73.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 719 करोड़ रुपये से बढ़कर 802 करोड़ रुपये रही।

    5- MRPL (Green)

    CPCL के अच्छे Q2 नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

    6- BANNARI AMMAN (Green)

    Q2 में आय 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 600 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा

    7- NESTLE (RED)

    मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है

    8- INTERGLOBE (GREEN)

    मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है

    9- INFOSYS (RED)

    आईटी सेक्टर के शेयरों में दबाव नजर आ सकता है

    10- AURIONPRO (GREEN)

    कंपनी के रिजल्ट अच्छे आये हैं लिहाजा स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।