Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 25 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64049 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बेंचमार्क की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट ब्रेड्थ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी
Trade setup : 19000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा
Trade setup : कल एक और कारोबारी सत्र में निफ्टी लॉन्ग बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। इसके साथ ही इसने सप्ताहिक आधार पर भी बियरिश कैंडल बनाया है। 25 अक्टूबर के निफ्टी लोअर हाइज और लोअर लोज फॉर्मेशन भी करता दिखा। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र में यहां से बाजार में और गिरावट आएगी या फिर इसमें वतर्मान स्तरों के आसपास स्थिरता आती दिखेगी? बाजार जानकारों का कहना है कि 20-वीक ईएमए और अगस्त के निचले स्तर के टूटने के साथ ही बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत बनती दिख रही है। अब अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 19000 को भी तोड़ता है तो फिर ये 18800-18900 से भी नीचे जाता दिख सकता है। वहीं, अगर कोई बाउंस बैक आता है तो फिर इसके लिए 19300 पर तत्काल रजिस्टेंस होगा।
25 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64,049 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बेंचमार्क की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट ब्रेड्थ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। एनएसई पर 593 शेयरों की बढ़त के मुकाबले लगभग 1506 शेयरों में गिरावट आई थी।
एक्सपर्ट की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया है। यह पिछले दो कारोबारी सत्रों से बाजार में तेज गिरावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी में 19300-19250 का तत्काल सपोर्ट भी टूटता दिखा है। ये भी एक बड़ा निगेटिव संकेत है। वर्तमान में निफ्टी 19120 पर स्थित लॉन्ग टर्म सपोर्ट के पास दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट भी टूटता है तो फिर और कमजोरी आएगी। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड तो निगेटिव ही दिख रहा है।
हालांकि निचले स्तर पर लॉन्ग टर्म सपोर्ट के करीब होने से निफ्टी में 19100-19000 में एक छोटे अपसाइड बाउंस की उम्मीद दिख रही है। वहीं, अगर निफ्टी 19000 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें नियर टर्म में 18600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, किसी अपसाइड बाउंस की स्थिति में निफ्टी के लिए 19250-19350 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19077 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19012 और 18908 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19147 फिर 19350 और 19454 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42752 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42600 और 42357 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42891 फिर 43391 और 43635 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
वीकली बेसिस पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.14 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 36.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
17 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 17 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Sun TV Network, IDFC, Maruti Suzuki, Hindalco Industries और Bata India के नाम शामिल हैं।
40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Tata Chemicals, NTPC, Indiabulls Housing Finance, Birlasoft और Manappuram Finance के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 35 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें IDFC First Bank, Ramco Cements, AU Small Finance Bank, Siemens और Zydus Lifesciences और Delta Corp के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।