Credit Cards

दिवाली तक बाजार बना सकता है नया हाई, पेंट शेयर साबित होंगे छुपे रुस्तम : सुशील केडिया

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि SBI और ICICI BANK ओवर सोल्ड नजर आ रहे हैं। अगर बाजार फिर से तेजी पकड़ता है तो फिर एसबीआई में यहां से 20-25 रुपए की तेजी आ सकती है। शॉर्ट टर्म में ICICI BANK में भी 960 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। सुशील केडिया ने आगे कहा HDFC BANK का चार्ट काफी खराब दिख रहा है इसमें बिकवाली की रणनीति रखें

अपडेटेड Oct 25, 2023 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में अभी हमें कोई दुस्साहस करने की जरूरत नहीं हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ केडियानॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े हैं। सुशील केडिया अपने बिग एंड बोल्ड कॉल्स के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि बाजार में अब क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी है और उन्हें चार्ट पर किन शेयरों में बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं। इस बातचीत में सुशील केडिया ने कहा कि दशहरे के मौके पर बाजार के बारे में बात करते हुए एक बड़ी काम की बात याद आती है। रावण का उदाहकण देते हुए उन्होंने ने कहा कि राम से पंगा लेते समय रावण स्टॉपलॉस नहीं लगा पाया। अपने अहंकार के कारण उसने बहुत बड़ी पोजीशन ले ली और सीधे भगवान राम से भिड़ गया। जो रोज के ट्रेडर हैं और स्टॉपलॉस नहीं लगाते हैं उनको रावण से सीखने की जरूरत है।

    हमारी पोजीशन की साइज हमारी क्षमता या हैसियत के मुताबिक होनी चाहिए। साथ ही स्टॉपलॉस लगा कर ही ट्रेडिंग करनी चाहिए। लेकिन जो भी स्टॉपलॉस नहीं लगाता उसको सिर्फ एक ही बीमारी है, वह है अहंकार की। ऐसे में सबसे पहली सलाह ये होगी की ट्रेडर्स अपनी पोजीशन की साइज अपनी क्षमता देखकर ही तय करें और बिना स्टॉपलॉस के ट्रेड न करें।

    बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत


    बाजार पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अगले 1-2 दिन हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में अभी हमें कोई दुस्साहस करने की जरूरत नहीं हैं। बाजार में अभी बॉटम नहीं बना है। एक्पायरी पर तक निफ्टी 19000 के नीचे भी फिसल सकता है। लेकिन इसके बाद बाजार में फिर तेजी आएगी। ऐसे में निफ्टी दिवाली या दिवाली के अगले सप्ताह तक एक बार फिर से न्यू हाई लगाता दिख सकता है। भारतीय ही नहीं इस दौरान अमेरिकी बाजार भी न्यू हाई लगाते दिख सकते हैं।

    सुशील केडिया बिग एंड बोल्ड कॉल्स

    अपने बिग एंड बोल्ड कॉल्स पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि उनको इस समय Indigo Paints काफी अच्छा लग रहा है। जैसे ही ये स्टॉक 1480 रुपए के ऊपर निकलेगा इसमें 2000 रुपए का रास्ता खुल जाएगा। इसी तरह दूसरे पेंट शेयर ही कमाल करते दिखेंगे। निफ्टी के नए हाई पर निश्चिततौर पर एशियन पेंट नया हाई मारेगा। बर्जर पेंट में भी अच्छा खासा 20-25 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा जो स्टॉक अब तक चल ही पाया है कंसाई नेरोलेक में भी 35-40 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

    समय बाजार में शॉर्ट सेलिंग वाले स्टॉक काफी कम

    सुशील केडिया ने आगे कहा कि इस समय बाजार में शॉर्ट सेलिंग वाले स्टॉक काफी कम हैं। उन्होंने बताया अपनी शॉर्ट सेलिंग की लिस्ट में सिप्ला, टोरेंट को जोड़ा है। अगर आगे भी कमजोरी रहती है तो भारती को भी शॉर्ट सेलिंग लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।

    मिड और स्मॉलकैप में करेक्शन से परेशान होने की जरूरत नहीं, चुनिंदा आईटी कंपनियां लग रहीं अच्छी : आशीष सोमैया

    एसबीआई में यहां से 20-25 रुपए की तेजी मुमकिन, ICICI BANK भी करेगा कमाल

    बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि SBI और ICICI BANK ओवर सोल्ड नजर आ रहे हैं। अगर बाजार फिर से तेजी पकड़ता है तो फिर एसबीआई में यहां से 20-25 रुपए की तेजी आ सकती है। शॉर्ट टर्म में ICICI BANK में भी 960 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। सुशील केडिया ने आगे कहा HDFC BANK का चार्ट काफी खराब दिख रहा है इसमें बिकवाली की रणनीति रखें। सुशील केडिया की गोल्ड, सिल्वर और क्रूड में बिकवाली की सलाह है। उनकी किसी रिबाउंड में PVR Inox को भी शॉर्ट करने की सलाह है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।