Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- ULTRATECH CEMENT पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में नई यूनिट शुरू करेगी। कंपनी 5.4 MTPA क्षमता के 2 नए सीमेंट प्लांट शुरू करेगी। वहीं CHALET HOTELS पर उन्होंने Red सिग्नल दिया है। बोर्ड की 1.26 करोड़ शेयर 792 रुपये के भाव पर आवंटन की मंजूरी दी। मौजूदा भाव से करीब 10% डिस्काउंट पर आवंटन की मंजूरी मिली
Top 20 Stocks Today- सोना फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा। COMEX GOLD 2290 डॉलर के पास पहुंचा। उधर कच्चा तेल भी 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट 89 के पार निकला। सप्लाई घटने और मिडिल ईस्ट संकट से कीमतों में तेजी नजर आई। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। गोल्ड लोन कंपनियों शेयरों के एक्शन पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ULTRATECH CEMENT और SAMHI HOTELS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में नई यूनिट शुरू करेगी। कंपनी 5.4 MTPA क्षमता के 2 नए सीमेंट प्लांट शुरू करेगी
2) CHALET HOTELS (Red)
बोर्ड की 1.26 करोड़ शेयर 792 रुपये के भाव पर आवंटन की मंजूरी दी। मौजूदा भाव से करीब 10% डिस्काउंट पर आवंटन की मंजूरी मिली
3) ASHIANA HOUSING (Green)
गुरुग्राम में Ashiana Amarah फेज-3 प्रोजेक्ट 440 करोड़ रुपये में बेचा। 3.77 लाख sqft एरिया में Ashiana Amarah फेज-3 फैला हुआ है
4) SHRIRAM PROPERTIES (Red)
AY2018-19 के लिए 446.79 करोड़ रुपये का टैक्स पेनल्टी ऑर्डर मिला
5) SOM DISTILLERIES (Green)
बोर्ड ने 1:1 के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी, लिहाजा इसमें तेजी संभव है
6) GOPAL SNACKS (Red)
Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में कंपनी की आय 363 करोड़ रुपये से बढ़कर 367 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 33 करोड़ रुपये से गिरकर 18 करोड़ रुपये रहा
7) SONA BLW PRECISION FORGINGS (Green)
कंपनी को भारत सरकार से PLI स्कीम का सर्टिफिकेट मिला। 2 व्हीलर EV के दूसरे हब व्हील मोटर के लिए सर्टिफिकेट मिला
8) DHANLAXMI BANK (Red)
Q4 में लोन 5.6% बढ़कर 10,409 करोड़ रुपये रहा। Q4 में डिपॉजिट 6.8% बढ़कर 14,259 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कुल बिजनेस 6.3% बढ़कर 24,668 करोड़ रुपये रहा
9) ANUPAM RASAYAN (Green)
जापान की कंपनी के साथ 2 प्रोडक्ट सप्लाई के लिए करार किया। फ्लोरिनेशन रसायन में होने वाले प्रोडक्ट के लिए करार किया। करार से कंपनी को 7 साल में 743 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है
10) AXIS BANK (Red)
कमजोर विदेशी संकेतों के आज बैंक शेयरों में गिरावट की आशंका है
इंडियन बैंक से सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, सपोर्ट का ऑर्डर मिला
2- SAMHI HOTELS (Green)
Goldman Sachs, बिड़ला सनलाइफ AMC ने 15 लाख शेयर खरीदे
3-INDIABULLS REAL (Green)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 5 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी
4- BPCL (Red)
ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला। शेयर में दबाव की आशंका है
5- HPCL (Red)
ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला। शेयर में दबाव की आशंका है
6-ONGC (Green)
ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला। इस शेयर में तेजी की उम्मीद है
7- OIL (Green)
ब्रेंट का भाव $89 के पार निकला। इस शेयर में तेजी की उम्मीद है
8) ANGEL ONE (GREEN)
एंजेल वन ने अपना QIP UPDATE जारी किया
9) ASIAN PAINTS (GREEN)
HSBC ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है
10) ICICI LOMBARD (GREEN)
JEFFERIES ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)