Nifty Strategy Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22493-22532 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22549-22591/22617 के लेवल पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22337-22281 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22240-22169 (10/20DEMA) पर नजर आ रहा है। निफ्टी कल निफ्टी उम्मीद के मुताबिक एक रेंज में रहा। इसमें DIIs की खरीदारी कायम है। FIIs ने कैश में बिकवाली की लेकिन इंडेक्स में लॉन्ग रहे हैं। इंडेक्स में 22500-22600 पर अभी कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं। फिलहाल ये जोन पार होना मुश्किल है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स में 22200-22300 जोन में पुट राइटर्स हावी दिख रहे हैं। 22240-22160 (10-20DEMA) जोन है। ग्लोबल संकेत थोड़े निगेटिव दिख रहे हैं। लेकिन अभी शॉर्टिंग का नजरिया नहीं है। हालांकि शुरुआती गिरावट पर नजर रखनी होगी। इंडेक्स में देखना होगा कि बाजार कहां टिकते हुए बेस बना रहा है।
वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी में पहला और दूसरा बेस खरीदारी का जोन है। एक्जिट जोन पहला रजिस्टेंस का जोन ही रहेगा। निफ्टी के 22169 के नीचे फिसलकर टिकने के बाद ही शॉर्टिंग का विचार करना चाहिए
बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 47671-47788 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 47928-48051/48237 के लेवल पर नजर आ रहा है। सपोर्ट के लिहाज से इसमें पहला बेस 47332-47234 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस
47069-46940 (10-20DEMA) के लेवल पर नजर आ रहा है।
वीरेंद्र ने कहा कि बैंक निफ्टी भी कल उम्मीद के मुताबिक ट्रेड रेंज में ही रहा। आज एक्सापयरी का दिन है। इसमें 47300-47000 पर पुट राइटर्स दिख रहे हैं। इसमें 47069 से 46700 के बीच 3 अहम एवरेजेज दिख रहे हैं। इंडेक्स में 47500-47700 और 48000 पर कॉल राइटर्स हावी नजर आ रहे हैं।
उन्होंने बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इंडेक्स में पहले बेस के करीब गिरावट में खरीदारी करें। उतार-चढ़ाव को देखते हुए दूसरे बेस से इनकार नहीं किया जा सकता है। निचले स्तरों पर लिए लॉन्ग सौदों को 47640-47671 पर EXIT करें। इंडेक्स में 47671-47710 पार होने के बाद ही शॉर्ट कवरिंग संभव है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)