Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- MAX FINANCIAL SERVICES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में APE सालाना आधार पर 1510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,795 करोड़ रुपये रही। वहीं Q3 में VNB 593 करोड़ रुपये से घटकर 489 करोड़ रुपये रही। Q3 में VNB मार्जिन 39.27% से घटकर 27.24% रही

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
ACTION CONSTRUCTION पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अब तक के सबसे अच्छे तिमाही नतीजे पेश किये
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- तीसरी तिमाही में ब्रिटानिया का मुनाफा 40 परसेंट घट गया। तीसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ फ्लैट रही। लेकिन 2 से 3 परसेंट के अनुमान के मुकाबले कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ साढ़े 5 परसेंट रही। इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इसके शेयरों के एक्शन पर बाजार ेकी नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MAX FINANCIAL SERVICES और ACTION CONSTRUCTION सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) BERGER PAINTS (Green)

    Q3 में मुनाफा सालाना 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 300 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2694 करोड़ रुपये से बढ़कर 2882 करोड़ रुपये रही


    2) NYKAA (Green)

    Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 16 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 1,463 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये रही

    3) MAX FINANCIAL SERVICES (Green)

    Q3 में APE सालाना आधार पर 1510 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,795 करोड़ रुपये रही। Q3 में VNB 593 करोड़ रुपये से घटकर 489 करोड़ रुपये रही। Q3 में VNB मार्जिन 39.27% से घटकर 27.24% रही

    4) RESPONSIVE INDUSTRIES (Green)

    Q3 में कंपनी का मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की मार्जिन 14.94% से बढ़कर 25.42% रही

    5) ANMOL INDIA (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 214 करोड़ रुपये से बढ़कर 404 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 4.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.95 करोड़ रुपये रहा

    6) KINETIC ENGINEERING (Green)

    कंपनी आज 'लूना' मोपेड का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी

    7) BF UTILITIES (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ, शेयर में तेजी संभव है

    8) DP ABHUSHAN (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ, शेयर में तेजी संभव है

    9) BIRLA CABLE (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ, शेयर में तेजी संभव है

    10) INDOTECH TRANSFORMERS (Green)

    सर्किट फिल्टर 5% से बढ़कर 20% हुआ, शेयर में तेजी संभव है

    Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-EIH LTD (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 586 करोड़ रुपये से बढ़कर 741 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 230 करोड़ रुपये रहा

    2- ANANT RAJ (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 392 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 44 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये रहा

    3- ENDURANCE TECH (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 2095 करोड़ रुपये से बढ़कर 2561 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 108 करोड़ रुपये से बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा

    4- ACTION CONSTRUCTION (Green)

    Q3 में कंपनी ने अब तक के सबसे अच्छे तिमाही नतीजे पेश किये। Q3 में कंपनी की आय 556 करोड़ रुपये से बढ़कर 753 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 46 करोड़ से बढ़कर 88 करोड़ रहा

    5- ZAGGLE PREPAID (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 200 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 1.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी ओपेक्स 27% बढ़कर 183 करोड़ रुपये रहा

    6- AGI GREENPAC (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 567 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये रहा

    7- BRIGADE ENT (Green)

    Q3 में कंपनी की आय 820 करोड़ रुपये से बढ़कर 1174 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 43 करोड़ रुपये से बढ़कर 56 करोड़ रुपये रहा

    8- RADICO KHAITAN (Green)

    कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छ रहे

    9- FINOLEX INDUSTRIES (Green)

    एचएसबीसी ने इस पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है

    10- NAZARA TECHNOLOGY (Green)

    कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से नीचे रहे

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।