Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- INTERGLOBE AVIATION पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के 30-35 एयरक्राफ्ट पर ग्राउंडेड होने का खतरा है। एयरक्राफ्ट मार्च 2024 तक ग्राउंडेड हो सकते हैं। Pratt & Whitney Engine में दिक्कतों से फैसला होने की आशंका है
APOLLO TYRES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। दूसरी तिमाही में आय 5956 करोड़ रुपये से बढ़कर 6280 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये रहा
Top 20 Stocks Today- चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट नजर आई है। क्रूड का भाव 4% से ज्यादा फिसलकर 81 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BALRAMPUR CHINI MILLS और YATHART HOSPITAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Q2 में 29 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड घाटे के मुकाबले 166 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ। Q2 में आय 1113 करोड़ रुपये से बढ़कर 1539 करोड़ रुपये हुई
2) PRINCE PIPES AND FITTINGS (GREEN)
Q2 में 24 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q2 में आय 636 करोड़ रुपये से बढ़कर 656 करोड़ रुपये रही
3) MISHRA DHATU NIGAM (RED)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 33.6 करोड़ रुपये से घटकर 13.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 181 करोड़ रुपये से बढ़कर 227.5 करोड़ रुपये रही
4) INTERGLOBE AVIATION (RED)
कंपनी के 30-35 एयरक्राफ्ट पर ग्राउंडेड होने का खतरा मंडरा रहा है। मार्च 2024 तक एयरक्राफ्ट ग्राउंडेड हो सकते हैं। Pratt & Whitney Engine में दिक्कतों से फैसला संभव है। कंपनी के अभी करीब 40 एयरक्राफ्ट ग्राउंडेड हैं
5) DEEPAK NITRITE (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 174.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 205.1 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1,961.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,778.1 करोड़ रुपये रही
6) NAVIN FLUORINE INTERNATIONAL(GREEN)
NFASL को GPCB से दाहेज प्लांट दोबारा खोलने की मंजूरी मिली। कंपनी की नवीन फ्लोरीन एडवांस्ड साइंसेज लिमिटेड सब्सिडियरी है
7) RAIN INDUSTRIES (RED)
Q2 में 400 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q2 में आय 5577 करोड़ रुपये से घटकर 4200 करोड़ रुपये रही
Q2 में आय 128 करोड़ रुपये से बढ़कर 171 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये रहा
2- STOVE KRAFT (Red)
कंपनी के नतीजे कमजोर रहे। आय में गिरावट देखने को मिली। हायर फाइनेंस लागत के कारण मुनाफे पर भी असर हुआ
3- APOLLO TYRES (Green)
Q2 में आय 5956 करोड़ रुपये से बढ़कर 6280 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये रहा
4- ANMOL INDIA (Green)
Q2 में आय 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 215 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 1.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.35 करोड़ रुपये रहा
5- CAPTAIN PIPE (Green)
कंपनी Q2 में घाटे से मुनाफे में आई। Q2 में आय 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 17 करोड़ रुपये हुई। Q2 में मार्जिन 3.10% से बढ़कर 10.08% रही
6- RAM RATNA WIRES (Green)
Q2 में आय 618 करोड़ रुपये से बढ़कर 757 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये रहा
7- DOLLAR IND. (Green)
Q2 में आय 340 करोड़ रुपये से बढ़कर 413 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा
8- HERO MOTO (Green)
कंपनी ने ब्रिटेन, स्पेन और फ्रांस में करार किया। 2024 के मध्य तक EV का ऑपरेशन शुरु करने की योजना है। इन बाजारों में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी
9- ZYDUS LIFE (RED)
सीएलएसए ने स्टॉक पर रेटिंग को घटाया है
10- HPCL (GREEN)
नोमुरा ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)