Credit Cards

Trade setup for today : गिरावट के अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहा निफ्टी, 21740 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट

Trade setup: बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले सत्रों में 21,800 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहता है फिर 21,700 और फिर 21,500 तक की गिरावट मुमकिन है। ऊपर की तरफ इसके लिए अब 22,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर, जिन 107 शेयरों में पिछले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखा गया, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडस टावर्स, गुजरात गैस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और लॉरस लैब्स शामिल हैं।

Trade setup : कंसोलीडेशन के रेंज के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन और 50-डे ईएमए (21,865 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के टूटने के बाद बाजार में बढ़ती कमजोरी के साथ बाजार अब सतर्क दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले सत्रों में 21,800 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहता है फिर 21,700 और फिर 21,500 तक की गिरावट मुमकिन है। निफ्टी के लिए 22,000 और 22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

19 मार्च को, बीएसई सेंसेक्स 736 अंक या 1.01 प्रतिशत टूटकर 72,012 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 238 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817 पर आ गया और औसत से ऊपर वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर इसने एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। निफ्टी ने 21,860 से नीचे गिरकर डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन को भी तोड़ दिया है। ये कमजोरी बढ़ने का संकेत है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर राइजिंग वेज पैटर्न से टूट गया है, जो अपट्रेंड के थमने और कमजोरी हावी होने का संकेत है। इसके अलावा यह अपने अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है। ये भी निगेटिव संकेत है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) भी एक बियरिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। ये बिकवाली के बढ़त दबाव का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 22,000 पर रजिस्टेंस और 21,800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। 21,700 से नीचे की गिरावट निफ्टी में कमजोरी बढ़ा सकती है।


शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का भी मानना है कि डेली और ऑवरली इंडीकेटर्स में एक नकारात्मक क्रॉसओवर है, जो बिकवाली का संकेत है। निफ्टी के लिए अगले महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 21,740 और उससे नीचे 21,530 पर आते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि निफ्टी गिरावट के अंतिम पड़ाव पर है और बिकवाली को बहुत तेज रहने की संभावना नहीं है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,934 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,977 और 22,048 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,792 फिर 21,748 और 21,678 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,547 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,628 और 46,759 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,284 फिर 46,203 और 46,072 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Stock Market Live Updates- फेड पॉलिसी से पहले ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी 40 अंक ऊपर

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 68.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

21,000 की स्ट्राइक पर 49.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Coromandel International, Tata Consultancy Services, Hindustan Unilever, Sun Pharmaceutical Industries और ITC जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

4 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 4 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Bajaj Auto, Eicher Motors, Balkrishna Industries और Hindalco Industries के नाम शामिल हैं।

58 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, PI Industries, Apollo Hospitals Enterprise, Pidilite Industries और Hindustan Copper के नाम शामिल हैं।

107 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 107 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Tata Consultancy Services, Indus Towers, Gujarat Gas, Oracle Financial Services Software और Laurus Labs के नाम शामिल हैं।

17 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 17 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Balrampur Chini Mills, Oberoi Realty, ICICI Lombard General Insurance Company, Bajaj Finance और Escorts Kubota के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 19 मार्च को गिरकर 0.73 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.95 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।