Credit Cards

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की वीवीआईपी उड़ान, एयरपोर्ट पर ही छूट गए 31 यात्री, गलती किसकी?

नेपाल से दुबई जा रही नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के एक विमान के समय से दो घंटे पहले उड़ान के चलते 31 यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ) भी उस विमान में यात्री थे और उन्हीं के चलते यह विमान तय समय से दो घंटे पहले उड़ चला और फिर 31 यात्री काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीछे छूट गए

अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
प्रचंड यूएन फ्रेमवर्क कंवेंशन ऑन क्लाइमेंट चेंज (COP 28) के 28वें सम्मेलन में शामिल होने के लिए एक दल के साथ दुबई जा रहे थे। इसके चलते दो घंटे पहले ही विमान उड़ चला और 31 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए।

नेपाल से दुबई जा रही नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) के एक विमान के समय से दो घंटे पहले उड़ान के चलते 31 यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ) भी उस विमान में यात्री थे और उन्हीं के चलते यह विमान तय समय से दो घंटे पहले उड़ चला और फिर 31 यात्री काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीछे छूट गए। यह घटना बुधवार की है जब दुबई जा रहा विमान RA 299 रात 11:30 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन उड़ान के वीवीआईपी स्टेटस के चलते इसने रात 9:30 बजे ही उड़ान भर लिया। प्रचंड यूएन फ्रेमवर्क कंवेंशन ऑन क्लाइमेंट चेंज (COP 28) के 28वें सम्मेलन में शामिल होने के लिए एक दल के साथ दुबई जा रहे थे।

Nepal Airlines ने दी अपनी सफाई

एयरलाइंस ने कहा कि उसने मोबाइल फोन और ईमेल के जरिए नए शेड्यूल के बारे में नोटिस जारी किया था लेकिन 31 यात्रियों ने कोई जवाब नहीं दिया। नेपाल एयरलाइंस के प्रवक्ता रमेश पौडेल का दावा है कि उन्होंने प्रत्येक यात्री को नए फ्लाईट शेड्यूल के बारे में एक हफ्ते पहले ईमेल और फोन के जरिए सूचित कर दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई और 23 नवंबर को ही दुबई फ्लाईट शेड्यूल को रिवाइज कर लिया गया था। चूकिं यह वीवीआईपी उड़ान थी तो इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन 24 नवंबर को ही ईमेल और फोन के जरिए हर एक यात्री को इसकी जानकारी भेज दी गई थी।


आखिर क्यों फेमस है लुधियाना का चौड़ा बाजार? सिर्फ 500 रुपये में मिल जाएगी विंटर जैकेट

छूटे गए यात्रियों का क्या हुआ

उड़ान के बाद एक नोटिस में एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। 274 यात्रियों को विमान में बैठना था लेकिन उनमें से 31 हवाई जहाज नहीं पकड़ सके। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार छूटे हुए यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा एक होटल में ठहराया गया और अगले दिन उनकी उड़ान की व्यवस्था की गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।